SwadeshSwadesh

देश में बढ़ा रिकवरी रेट, 24 घंटों में कोरोना के कुल 30 हजार, 256 नए मरीज

Update: 2021-09-20 06:15 GMT

नईदिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आने के साथ रिकवरी रेट में भी इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 43 हजार 938 है। उधर, सोमवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 30 हजार, 256 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 19 हजार 653 मरीज सिर्फ केरल से रिपोर्ट हुए हैं। इस राज्य में इस दौरान 152 मरीजों की मौत हुई है। जबकि पूरे देश में कोरोना ने कुल 295 लोगों की जान ली।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 2.57 प्रतिशत हो गया है। देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 34 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 18 हजार, 181 है।

राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 27 लाख, 15 हजार 105 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 21 दिनों से रोजाना संक्रमण दर 3 प्रतिशत से नीचे दर्ज किया जा रहा है। 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.72 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 11 लाख से अधिक टेस्ट किए गए।आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 55 करोड़, 23 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अबतक 80 करोड़, 85 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

Tags:    

Similar News