SwadeshSwadesh

दिल्ली में संक्रमण दर 4.59% हुई, 6 महीने बाद 24 घंटों में 3 हजार से अधिक मरीज

Update: 2022-01-02 14:22 GMT

नईदिल्ली।  दिल्ली में रविवार को कोरोना के 3194 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान पॉजिटिविटी दर 4.59% रही है। इस दौरान 1156 लोग ठीक हुए हैं और एक संक्रमित की मौत हुई है। पिछले 2 सप्ताह से दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

वर्तमान में 5261 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। इनमें से 502 लोग अस्पतालों और कोरोना सेंटर में अपना इलाज करा रहे हैं। इनमें कोरोना के संदिग्ध मामले भी शामिल हैं। दिल्ली सरकार बढ़ते मामलों पर नजर बनाए है और आवश्यकता पड़ने पर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।कोरोना के नए मामले शनिवार के मुकाबले 17 प्रतिशत अधिक है। यह पिछले वर्ष 20 मई के बाद दर्ज किए सबसे अधिक मामले हैं।

Tags:    

Similar News