SwadeshSwadesh

मुख्यमंत्री योगी ने चरखा चलाकर खादी महोत्सव का किया उद्घाटन

Update: 2021-10-19 07:43 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठाान में चरखा चलाकर खादी महोत्सव 2021 का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर लगी खादी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदर्शनी में खादी के उत्पादकों से बात की।

खादी महोत्सव को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाला समय खादी का है। देश ने आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश किया है। खादी के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है। मैंने पिछले तीन दिनों के भीतर इस प्रदर्शनी में आती हुई भीड़ का अवलोकन किया है। मुझे जबरदस्त आकर्षण देखने को मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज यूपी में बेरोजगारी की दर 05 फीसदी है। खादी विभाग से रोजगार पैदा हुए हैं। खादी को लोकल से ग्लोबल बनाने पर काम किया गया है। खादी को तकनीकी, रोजगार से जोड़ा गया है।इस मौके पर मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति और अपर मुख्य सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग नवनीत सहगल मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News