Instagram Update: 18 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं चला पाएंगे इंस्टाग्राम, Meta ने AI से की पहचान प्रक्रिया शुरू
मेटा टिन एज के बच्चों के लिए नए नियम लेकर आ रही है जिसके जरिए अब आसानी से इंस्टाग्राम अकाउंट चलाया नहीं जा सकेगा।
Instagram Update : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में सबसे खास इंस्टाग्राम हर किसी के लिए जरूरत और मनोरंजन का जरिया हो गया है। इसके बिना हर कोई रह नहीं पता। वैसे तो किसी प्लेटफार्म को चलाने के लिए 18 साल की उम्र का होना जरूरी होता है लेकिन कई बार टिन एज आगे के बच्चे भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव नजर आते हैं। मेटा टिन एज के बच्चों के लिए नए नियम लेकर आ रही है जिसके जरिए अब आसानी से इंस्टाग्राम अकाउंट चलाया नहीं जा सकेगा।
AI की मदद से होगी टिन एज अकाउंट की पहचान
आपको पता तो चलें कि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब हर जगह पर काम आ रहा है। इंस्टाग्राम टिन एज के बच्चों का अकाउंट पता करने के लिए AI की मदद ली जा रही है।इसके जरिए यह पता लगाया जा रहा हैं कि, कोई टीनेजर (13-17 साल का) कहीं खुद को 18 साल से ज्यादा तो नहीं दिखा रहा. इस प्रोसेस में चेहरे की फोटो देखकर उम्र का अंदाजा लगाया जाता है। वहीं अकाउंट पर यूजर की एक्टिविटी से भी जांच की जा सकेगी। जानकारी में यह भी है कि, Instagram को शक होगा तो वो यूजर से फेस स्कैन या Age Certificate मांग सकता है. सच सामने आने के बाद ऐसे अकाउंट को टीनेज अकाउंट में स्विच कर दिया जाएगा।डेटा को किसी के साथ शेयर नहीं करेगा और स्कैन कुछ ही मिनटों में डिलीट कर दिए जाएंगे।
मेटा यह भी कर सकता हैं बदलाव
आपको बताते चलें कि, इंस्टाग्राम पर टिन एज अकाउंट की जांच करने के अलावा मेटा द्वारा यह नियम भी लाए जा रहे हैं। चलिए जानते हैं इन नियमों के बारे में...
1- टीनेज अकाउंट बाइ डिफॉल्ट प्राइवेट होता है. इसका मतलब उनकी प्रोफाइल और पोस्ट सबको नहीं दिखती। इसके अलावा इसमें प्राइवेट मैसेज (DM) पर भी लिमिट सेट होती है. टीनेज यूजर को सिर्फ वही लोग मैसेज भेज सकते हैं, जिन्हें वे पहले से फॉलो करते हैं या जिनसे पहले से जुड़े हुए हैं।
2- इसके अलावा सेंसटिव कंटेंट जैसे झगड़े की वीडियो या कॉस्मेटिक सर्जरी जैसे कंटेंट को इंस्टाग्राम पर नहीं दिखाया जाएगा।
3- अगर कोई टीनेजर Instagram पर 60 मिनट से ज्यादा समय बिताता है, तो उसे एक नोटिफिकेशन मिलेगा।इसके अलावा ही Sleep Mode भी ऑन हो जाएगा, जो रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक रहेगा।
4- मेटा का मानना यह है कि, ऐप स्टोर उम्र वेरिफाई करने की जिम्मेदारी लें. कंपनियों का कहना है कि उम्र वेरिफाई करना ऐप स्टोर्स की जिम्मेदारी होनी चाहिए।