SwadeshSwadesh

Asian Games 2018 : तजिंदर पाल सिंह ने भारत को दिलाया सातवां स्वर्ण

Update: 2018-08-25 16:57 GMT

नई दिल्ली। इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियन खेलों में शनिवार को भारत के तजिंदर पाल सिंह तूर ने पुरुष शॉटपुट में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। एशियन खेलों में भारत का यह सातवां स्वर्ण पदक है।

तजिंदर पाल सिंह तूर ने 20.75 मीटर तक गोला फेंककर एशियन खेलों का नया रिकॉर्ड भी बना दिया है। पिछला रिकॉर्ड 20.57 मीटर का है जो 2010 एशियन गेम्स में सऊदी अरब के सुल्तान अब्दुल मजीद ने बनाया था।

स्पर्धा का रजत पदक चीन के लियू यंग ने जीता। यंग ने 19.52 मीटर तक गोला फेंककर रजत पर कब्जा किया।जबकि कजाखस्तान के इवान इवानोन ने 19.40 मीटर तक गोला फेंककर कांस्य पदक पर कब्जा किया।

इसके अलावा महिलाओं के 100मीटर रेस में भारतीय धावक दुती चंद ने 11.38 सेकंड का समय लेकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया हैं वह अपनी हीट में शीर्ष पर रहीं।

बता दें कि एशियन खेलों की पदक तालिका में भारत 29 पदकों के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गया है। इन 29 पदकों में सात स्वर्ण,पांच रजत और 17 कांस्य पदक शामिल है।

Similar News