मसूरी जाने वालों के लिए खुशखबरी: बनने जा रहा हैं देश का सबसे लंबा पैसेंजर रोपवे, देहरादून जाना होगा आसान
अगर आप देहरादून से मसूरी का सफर तय करते है तो यह खुशखबरी आपके बहुत काम आएगी। दरअसल इन दो शहरों के बीच 5.2 किलोमीटर लंबा रोपवे बनाया जा रहा है।
Longest Passenger Ropeway: गर्मी का मौसम जहां पर चल रहा है, इन दिनों घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्य है। इन राज्यों में घूमने का अलग ही मजा होता है। अगर आप देहरादून से मसूरी का सफर तय करते है तो यह खुशखबरी आपके बहुत काम आएगी। दरअसल इन दो शहरों के बीच 5.2 किलोमीटर लंबा रोपवे बनाया जा रहा है जो यात्रियों के लिए 2026 तक काम आने वाला है।
20 मिनट में पूरी होगी 33 किलोमीटर की दूरी
आपको बताते चलें कि, जहां पर सामान्य रूप से इन जगहों देहरादून से मसूरी की 33 किलोमीटर की दूरी है। इस दूरी को तय करने के लिए सवा घंटा लगता है लेकिन यह समय अब कम होने वाला है। अब इन दोनों शहरों को जोड़ने के लिए 5.2 किलोमीटर लंबा रोपवे बनाया जा रहा है. यह देश का सबसे लंबा पैसेंजर रोपवे होगा। बताया जा रहा हैं कि, लगभग 1,000 मीटर की ऊंचाई तक जाएगा. जब ये बन के तैयार हो जाएगी तो यह दक्षिण एशिया में सबसे लंबा पैसेंजर रोपवे होगा।
जानिए कौन सी कंपनी कर रही है निर्माण
आपको बताते चलें कि, इस रोपवे का निर्माण कंपनी FIL इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और फ्रांस की पोमा एसएएस और एसआरएम इंजीनियरिंग एलएलपी का कंसोर्टियम है। ये मोनो-केबल डिटैचेबल गोंडोला सिस्टम पर बेस्ड होगा. इस रोपवे को मसूरी स्काई कार प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बना रही है। बताया जा रहा हैं कि, ये रोपवे खरसाली से यमुनोत्री तक 3.8 किलोमीटर लंबा होगा. इसके कारण तीर्थयात्रियों को काफी आसानी मिलेगी।