MP NEWS: ट्रेन में पुलिस की पिटाई से मजदूर की मौत, जनरल डिब्बे के गेट पर बीड़ी पीने का किया था गुनाह
Laborer Dies due to Beating by GRPF Jawan in Train : टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के एक मजदूर को पुलिस ने इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मजदूर का कसूर सिर्फ इतना था कि, वह जर्नल कोच के डिब्बे में बैठा था और गेट पर जाकर बीड़ी पी रहा था।
मृतक के पुत्र ने विशाल अहिरवार ने बताया कि 21 अप्रैल की रात जिले के पलेरा कस्बे का निवासी रामदयाल अहिरवार अपने पुत्र के साथ ललितपुर स्टेशन से गोंडवाना एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में दिल्ली के लिए यात्रा कर रहे थे। रात में लगभग दो बजे से ढाई बजे रामदयाल अहिरवार अपनी सीट से उठकर बाथरूम गए और फिर वही गेट पर खड़े होकर बीड़ी सुलगाकर पीने लगे।
तभी जनरल कोच से लगे स्लीपर कोच में तैनात GRPF के जवान आजाद ने उन्हें पकड़ लिया और बेरहमी से मारपीट और बदतमीजी करनी शुरू कर दी। इससे भी मन नहीं भरा तो पुलिसकर्मी रामदयाल अहिरवार को अपने साथ स्लीपर कोच में ले गया। यहां रामदयाल अहिरवार के साथ पुलिसकर्मी ने गंभीर रूप से मारपीट की। इसके बाद वहीं छोड़ दिया।
मृतक के पुत्र के अनुसार जब पिताजी वापस अपनी सीट पर आये तो उनकी हालत मारपीट के कारण काफी खराब थी। उन्होंने मुझे सारी बात बताई और वो अचानक गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। इसी बीच GRPF का वही जवान आजाद और उसके साथ एक अन्य जवान वहां आए और अपनी ओर से सफाई देते हुए कहने लगे की हमने सिर्फ एक चांटा इनको मारा है। बाकी हमने कुछ नही किया।
जब ट्रेन मथुरा स्टेशन पर रुकी तो मैंने अपने पिताजी के शव को वहां उतारा और GRPF थाने में इसकी शिकायत की। वहां भी जवान मुझे प्रलोभन और डराते धमकाते रहे। मथुरा पुलिस ने भी कोई सहयोग नहीं किया। पोस्टमार्टम के बाद मैं अपने पिता का शव लेकर अपने गांव रामनगर आ गया था, जहां पिता का अंतिम संस्कार किया। अब मैं अपने पिता के लिये न्याय मांग रहा हूं, मेरे पिता की मौत GRPF के जवानों की पिटाई से हुई है, सरकार मुझे न्याय दिलाये।