चीन की वजह से वॉलमार्ट को कारोबारी जंग की चुभन

Update: 2018-09-20 06:30 GMT

लॉस एंजेल्स/स्वदेश वेब डेस्क। अमेरिका के सबसे बड़े सस्ते उपभोक्ता 'वॉलमार्ट' और 'टॉर्गट' जैसे स्टोरों को कारोबारी जंग की चुभन शुरू हो गई है। वॉलमार्ट जैसे उपभोक्ता स्टोर के लिए संकट इस बात का है कि चीन से आयातित उपभोक्ता उत्पादों में ऐसे कई उत्पाद हैं, जो अमेरिका में ना के बराबर बनते हैं। इन उत्पादों पर वालमार्ट जैसे स्टोर उपभोक्ताओं से बढ़े हुए कर की मांग करता है, तो बिक्री में कमी का असर स्टोरों पर ही नहीं, देश की इकॉनमी पर भी पड़ता है।

वालमार्ट ने बुधवार को एक बयान में कहा है कि प्रबंध मंडल ने चीन के साथ कारोबारी जंग के मद्देनजर ट्रम्प प्रशासन को चीन से आयातित उत्पादों में साज सामान की एक सूची प्रेषित की थी, जिन्हें कारोबारी जंग से बाहर रखे जाने की मांग की गई थी। इस सूची में वे उत्पाद थे, जो आम उपभोक्ताओं के दैनिक जरूरतों को पूरा करती थी। लेकिन ट्रम्प प्रशासन ने मंगलवार को चीन से आयातित दो सौ अरब डॉलर के आयातित उत्पादों पर 24 सितम्बर से दस प्रतिशत सीमा शुल्क लगाने का फैसला सुनाया है, वह उसके लाखों उपभोक्ताओं के लिए निरुत्साहित करने वाला आदेश है। इन उत्पादों में क्रिसमस ट्री भी शामिल है। इनके अलावा बच्चों के स्कूल बैग, बच्चों के लिए कार सीट और कुत्तों का खाना आदि मुख्य है।

वॉलमार्ट साल भर में अकेले पांच सौ अरब डॉलर का कारोबार करता है, जिसमें पचास अरब डॉलर का माल चीन का होता है। इस माल में क्रिसमस ट्री और कुत्ते की रस्सी, दो ऐसे उपभोक्ता उत्पाद हैं, जिनमें अस्सी से 85 प्रतिशत माल सीधे चीन से आयात होता है। इन पर ट्रम्प प्रशासन ने फिलहाल दस प्रतिशत सीमा शुल्क लगाया है। वह इस माल पर अतिरिक्त सीमा शुल्क अपने उपभोक्ताओं से वसूल करता है, तो निश्चित तौर पर उसकी बिक्री पर तो असर पड़ेगा ही, देश की इकॉनमी पर भी असर होगा। इनके अलावा चीन से आयातित उत्पादों में वे उत्पाद भी हैं, जो कल पुर्जों के रूप में आते हैं और इन्हें जोड़कर अमेरिका में बेचा जाता है। इनमें बिजली के पंखों की मोटर है। 

Similar News