भारत का दुश्मन आतंकी हंजाला अदनान पाकिस्तान में ढेर, CRPF के काफिले पर हमले का था मुख्य आरोपी
लश्कर ए तैयबा प्रमुख हाफिज सईद का करीबी था
आतंकी हंजाला मारा गया
इस्लामाबाद। दुनिया भर में भारत के दुश्मनों को ढेर किए जाने का काम जारी है। इसी कड़ी में आज पाकिस्तान में भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले आतंकी हंजला अदनान की हत्या हो गई। लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हंजला पर 2015 में जम्मू कश्मीर के उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर हमले की साजिश रचने का आरोप था। पाकिस्तान के कराची में अज्ञात बंदूकधारियों ने उसे मार दिया।
आतकी हजला को 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी माना जाता है। बताया जा रहा है की दो और तीन दिसंबर की रात में हंजाला को उसके घर के बाहर ही अज्ञात हमलावरों ने गोली मारीइसके बाद पाकिस्तानी सेना अस्पताल ले गई थी, जहां इलाज के दौरान कल रात उसने दम तोड़ दिया। हंजाला को आईएसआई ने सुरक्षा दे रखी थी, इसके बावजूद हत्या होने पर पूरे पाकिस्तान में खलबली मची हुई है।
हंजाला पर आरोप -
हंजाला पर साल 2015 में उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर हमले की साजिश का आरोप है। इस हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद और 13 घायल हो गए थे। इसके अलावा, आतंकी ने 2016 में जम्मू-कश्मीर के पंपोर इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर एक आतंकी हमले का समन्वय भी किया था। हमले में 8 सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए थे, जबकि 22 अन्य घायल हो गए थे।