ईरानी विदेश मंत्री ने अकस्मात त्यागपत्र दिया

Update: 2019-02-26 03:45 GMT

तेहरान। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद शरीफ़ ने अकस्मात पद से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया में अपने 'इंस्टाग्राम' पर दी। उन्होंने कहा है कि उनके कार्यकाल में कुछ कमियाँ रही होंगी। विदित हो, शरीफ ने सन 2015 में अपने कार्यकाल में विश्व की पाँच बड़ी शक्तियों के साथ आणविक समझौते को अंजाम दिया था। इस समझौते को धत्ता बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प बाहर आ गए थे। ईरान की सरकारी संवाद समिति 'इरना' ने इस समाचार की पुष्टि की है। 59 वर्षीय शरीफ़ अमेरिका में पढ़े लिखे हैं और उन्होंने डेनेवर यूनिवर्सिटी से अन्तर्राष्ट्रीय क़ानून की शिक्षा ली है। वह संयुक्त राष्ट्र में राजदूत भी रहे हैं ।

इरना संवाद समिति के अनुसार सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद सोमवार को ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी से भेंट करने आए तो उस समय जावेद शरीफ़ नदारद थे। ईरान ने सीरियाई संकट में हमेशा असद का साथ दिया है। 

Similar News