उत्तर भारत में 'कोहरे का कहर': माउंट आबू में पारा 4 डिग्री, दिल्ली में 129 उड़ानें रद्द. हादसों में 6 की मौत

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर। दिल्ली में 129 फ्लाइट्स रद्द, यूपी-बिहार में स्कूलों की छुट्टी और राजस्थान में पारा 4°C तक लुढ़का।

Update: 2025-12-20 10:15 GMT

पूरा उत्तर और मध्य भारत इस समय भीषण सर्दी और घने कोहरे की चपेट में है । हालात यह हैं कि राजस्थान के फतेहपुर और माउंट आबू जैसे इलाकों में पारा गिरकर 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है  वहीं दिल्ली से लेकर बिहार तक जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है । कोहरे की वजह से हुए सड़क हादसों में उत्तर प्रदेश और बिहार में 6 लोगों की मौत की दुखद खबर भी सामने आई है।

कोहरे ने थामी रफ्तार: उड़ानें और ट्रेनें ठप

राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर दृश्यता (Visibility) इतनी कम रही कि शनिवार को 129 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं । ट्रेनों का हाल भी बुरा है दिल्ली से भोपाल-इंदौर जाने वाली कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं . स्टेशनों और बस अड्डों पर मुसाफिर ठिठुरने को मजबूर हैं ।

यूपी-बिहार में रेड अलर्ट, स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश के करीब 50 जिलों में कोहरे की घनी चादर छाई हुई है. विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम होने के कारण संभल में एक दर्दनाक हादसा हुआ  जहां ट्रक और बाइक की भिड़ंत में 4 लोगों की जान चली गई । सुरक्षा के मद्देनजर यूपी के 8 जिलों और बिहार के सारण  दरभंगा व मुंगेर में स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. बिहार के 24 जिलों में कोल्ड डे जैसे हालात बने हुए हैं जहां पिछले दो दिनों से सूरज के दर्शन तक नहीं हुए हैं ।

देश के अलग-अलग हिस्सों का हाल

मध्य प्रदेश: यहां के 20 जिले सुबह के वक्त घने कोहरे के कारण पूरी तरह अदृश्य रहे 

उत्तराखंड: मसूरी के ऊंचे पहाड़ बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं, जो सैलानियों के लिए तो सुखद है लेकिन स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है 

केरल: दक्षिण भारत में भी ठंड का असर दिख रहा है, मुन्नार में पारा शून्य डिग्री तक जा पहुंचा है, जिससे गाड़ियों पर बर्फ (ओस) की परत जम गई 


Tags:    

Similar News