VIDEO: स्पाइसजेट स्टाफ से मारपीट का मामला, आर्मी अफसर का वीडियो वायरल, जानिए विवाद की पूरी वजह

Update: 2025-08-03 11:24 GMT

Srinagar Airport Fight Video:

Srinagar Airport Fight Video: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर रविवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब एक्स्ट्रा लगेज को लेकर हुए विवाद में सेना के एक अधिकारी ने स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट कर दी। घटना इतनी गंभीर थी कि एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी टूट गई, दूसरे का जबड़ा क्षतिग्रस्त हो गया, तीसरे की नाक से खून बहने लगा और चौथा कर्मचारी बेहोश हो गया। हैरानी की बात यह रही कि अफसर बेहोश कर्मी को भी लगातार लात मारता रहा। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एयरलाइन ने दी सख्त प्रतिक्रिया

यह घटना 26 जुलाई की बताई जा रही है, लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। एयरलाइन ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए बयान जारी किया है कि आरोपी सैन्य अधिकारी को नो फ्लाइंग लिस्ट में डाल दिया गया है।

वहीं, भारतीय सेना ने भी इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए आश्वासन दिया है कि आरोपी अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। घटना को लेकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और दोषी पाए जाने पर सख्त कदम उठाए जाने की बात कही गई है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट पर हिंसा करने वाले आरोपी सैन्य अधिकारी की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल रितेश कुमार सिंह के रूप में की गई है। वह गुलमर्ग स्थित हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल (HAWS) में तैनात हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

हालांकि, अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस बीच सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

Tags:    

Similar News