SBI ने चुनाव आयोग को सौंपा इलेक्टोरल बॉन्ड का डाटा, 15 मार्च तक वेबसाइट पर होगा अपलोड

सुप्रीम कोर्ट ने डाटा देने में देरी पर एसबीआई की लगाई थी फटकार

Update: 2024-03-12 14:32 GMT

नईदिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद आज मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक ने इलेक्टोरल बॉन्ड का डाटा चुनाव आयोग को सौंप दिया है।  सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए एसबीआई को 12 मार्च तक का समय दिया था। अब चुनाव आयोग ये डेटा अपनी वेबसाइट पर 15 मार्च शाम 5 बजे तक अपडेट करेगी।  



चुनाव आयोग ने कहा, सर्वोच्च न्यायालय के 15 फरवरी और 11 मार्च के आदेश के अनुपालन में एसबीआई द्वारा आज ईसी को चुनावी चंदे की जानकारी प्रदान की गई है। इससे  एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए एसबीआई को डाटा ना देने पर फटकार लगाई थी।  कोर्ट ने 15 फरवरी को अपने फैसले में इलेक्टोरल बॉन्ड को असंवैधानिक घोषित कर दिया था। इसे भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 के तहत दिए गए ‘सूचना के अधिकार’ का उल्लंघन माना था। 


Tags:    

Similar News