CBI रेडः पंजाब के DIG की कोठी से निकले नोटों के बंडल, सोना और हथियार
पंजाब के DIG के घर से ₹7.5 करोड़ कैश, सोना, हथियार बरामद जानिए CBI की बड़ी कार्रवाई की पूरी कहानी
पंजाब के DIG के घर से ₹7.5 करोड़ कैश, सोना, हथियार बरामद
चंडीगढ़ की पॉश कोठी से ₹7.5 करोड़ नकद, ढाई किलो सोना, चार लाइसेंसी हथियार, महंगी घड़ियां, विदेशी शराब और कई बैंक दस्तावेज बरामद हुए हैं।
ये छापेमारी CBI ने की है और टारगेट थे पंजाब पुलिस के DIG हरचरण सिंह भुल्लर, जो रोपड़ रेंज में तैनात थे। कोर्ट में पेशी के दौरान भुल्लर ने सिर्फ इतना कहा हम जवाब देंगे।
क्या-क्या मिला CBI को?
CBI ने DIG भुल्लर के चंडीगढ़ सेक्टर-20 स्थित कोठी और पंजाब के फार्म हाउस पर छापा मारा। जांच में सामने आया:
- 7.5 करोड़ कैश
- 2.5 किलो सोने की ज्वेलरी
- महंगी विदेशी घड़ियां
- 4 लाइसेंसी हथियार
- 50 से ज्यादा प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट्स और बैंक अकाउंट्स की डिटेल
- फार्महाउस से विदेशी शराब की बड़ी खेप
CBI की रिपोर्ट के मुताबिक, भुल्लर के पास से मिली दौलत उनकी आय से कई गुना ज्यादा है।
कैसे फंसे DIG भुल्लर?
CBI ने पहले से चल रही जांच के तहत भुल्लर पर नजर रखी थी। भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के आरोपों की पुष्टि के बाद कोर्ट की अनुमति से छापा मारा गया।
इसके बाद उन्हें CBI कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
भुल्लर बोले - जवाब देंगे
कोर्ट में पेशी के दौरान मीडिया ने जब सवाल पूछे, तो DIG भुल्लर ने सिर झुकाते हुए सिर्फ इतना कहा – हम जवाब देंगे। उनके चेहरे पर तनाव साफ दिख रहा था।
अब आगे क्या?
CBI अब भुल्लर के बैंक खातों, संपत्तियों और विदेशी कनेक्शन की जांच कर रही है। उनके करीबी रिश्तेदारों और कथित सहयोगियों से भी पूछताछ शुरू हो गई है। वित्तीय लेन-देन और लॉकर डिटेल्स भी खंगाले जा रहे हैं। केस अब बड़े स्तर पर मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के तार जोड़ सकता है।