9वां हथकरघा दिवस पर ग्वालियर के 14 बुनकरों से प्रगति मैदान में मुलाकात करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

9वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यभारत खादी संघ ग्वालियर के बुनकरों से मुलाकात करेंगे।

Update: 2023-08-07 06:01 GMT

ग्वालियर। 9वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यभारत खादी संघ ग्वालियर के बुनकरों से मुलाकात करेंगे। हथकरघा दिवस उपलक्ष्य में  कार्यक्रम का आयोजन प्रगति मैदान के भारत मंडपम में किया जाएगा। जहां पीएम मोदी मध्यभारत खादी संघ ग्वालियर के 14 बुनकरों से मुलाकात करेंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी भारतीय वस्त्र एवं शिल्प कोष का ई-पोर्टल लॉंन्च करेंगे। इसे राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईएफटी द्वारा विकसित किया गया है। हालांकि पहले भी संघ को उसके कार्य के लिए 5 बार राष्ट्रीय पुरूस्कार मिल चुका है। 6वां राष्ट्रीय पुरूस्कार 15 अगस्त को दिया जाएगा।

संघ में 42 साल से काम कर रहे बुनकर-

संघ मंत्री रमाकांत शर्मा ने बताया कि मध्यभारत खादी संघ के 14 बुनकरों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रगति मैदान में मुलाकात करेंगे। शर्मा बताते है कि यह बुनकर संघ में कोई 42 साल से तो कोई 20 साल से बुनकर का काम कर रहे हैं। इनके द्वारा किए गए कार्य की तारीफ विदेशों तक होती है। बुनकरों की वजह से ही संघ 6 बार राष्ट्रीय पुरूस्कार अपने नाम कर चुका है।

इनसे करेंगे मुलाकात-

भगवानदास कोरी, धर्मदास कोरी, चतुर्भुज कोरी, गुरूदयाल कोरी, रामबाबू कोरी, परमदास कोरी, धनीराम कोरी, नाथूराम कोरी, पुष्पेंद्र कोरी, परमलाल कोरी, नरेशचंद्र, चंद्रप्रकाश कैमइयां, किशनलाल और हेमलता कैमइयां कुल 14 बुनकरों से पीएम मोदी मुलाकात करेंगे।

Tags:    

Similar News