PM मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन: "आतंक के साथ कोई समझौता नहीं, पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते" - पीएम मोदी का दो टूक संदेश

Update: 2025-05-12 14:33 GMT
Live Updates - Page 2
2025-05-12 14:44 GMT

भारत ने तीन दिन में ही पाकिस्तान में इतनी तबाही मचा दी जिसका उसे अंदाजा ही नहीं था

पीएम मोदी ने कहा कि, भारत ने तीन दिन में ही पाकिस्तान में इतनी तबाही मचा दी जिसका उसे अंदाजा ही नहीं था। इसलिए पाकिस्तान ने इससे बचने के लिए रास्ता खोजना शुरू किया। इसके बाद पकिस्तान ने दवाब बनाने के लिए दुनिया भर में गुहार लगाने लगा। इसी मजबूरी में 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे DGMO को संपर्क किया। तब तक हम आतंकवाद को बड़े पैमाने पर तबाह कर चुके थे। 

2025-05-12 14:41 GMT

भारत ने आतंकवादी शिविरों पर हमला किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर में भूमिका के लिए बहादुर सशस्त्र बलों, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों को सलाम किया, जिसमें भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकवादी शिविरों पर हमला किया था।

2025-05-12 14:39 GMT

हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारतीय सेना को पूरी छूट दी

पीएम मोदी कहते हैं, "22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने जो बर्बरता दिखाई, उसने देश-दुनिया को हिलाकर रख दिया है। मासूम लोग छुट्टी का जश्न मना रहे थे, उनका धर्म पूछकर उन्हें उनके परिवार के सामने मार दिया गया। हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारतीय सेना को पूरी छूट दे दी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''हमने भारतीय सेना को आतंकवादियों का सफाया करने की पूरी आजादी दी है और आज हर आतंकवादी, हर आतंकी संगठन जानता है कि 'की हमारी बहनो, बेटियों के माथे से सिन्दूर हटाने का अंजाम क्या होता है।'

2025-05-12 14:34 GMT

मैं सशस्त्र बलों, सेना, खुफिया एजेंसी और वैज्ञानिकों को सलाम करता हूं

राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, "हम सभी ने पिछले कुछ दिनों में देश की क्षमता और धैर्य को देखा है। मैं सशस्त्र बलों, सेना, खुफिया एजेंसी और वैज्ञानिकों को सलाम करता हूं। आज मैं (सशस्त्र बलों के) इस शौर्य, पराक्रम और साहस को हमारे देश की हर मां को, देश की हर बहन को और देश की हर बेटी को समर्पित करता हूं।

Tags:    

Similar News