PM मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन: "आतंक के साथ कोई समझौता नहीं, पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते" - पीएम मोदी का दो टूक संदेश

Update: 2025-05-12 14:33 GMT

सीजफायर के 51 घंटे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित किया। 22 मिनट के इस भाषण में उन्होंने पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर, आतंकवाद, सिंधु जल समझौता और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) पर खुलकर बात की।

प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा, “जिन आतंकियों ने हमारी मां-बहनों का सिंदूर मिटाया, हमने उन्हें मिटा दिया। ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा खूंखार आतंकवादी मारे गए हैं।” उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई केवल स्थगित की है, रोकी नहीं है।

उन्होंने कहा, “अगर फिर हिमाकत हुई तो मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। भारत अब चुप नहीं बैठेगा। पानी और खून अब एक साथ नहीं बह सकते।”

प्रधानमंत्री का यह भाषण साफ संकेत देता है कि भारत की रणनीति में नरमी नहीं, बल्कि निर्णायक तैयारी है — शांति तभी तक, जब तक दुश्मन शांति बनाए रखे।

पढ़िए प्रधानमंत्री के बयान की बड़ी बातें..

- पीएम मोदी ने कहा, भारत का मत एकदम स्पष्ट है.. टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते.. टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते.. और पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता..

- पीएम बोले, विश्व समुदाय से कहूंगा, अगर पाकिस्तान से बात होगी तो टेररिज्म पर ही होगी.. अगर पाकिस्तान से बात होगी तो पीओके उस पर ही होगी..

- पीएम मोदी ने कहा, आज बुद्ध पूर्णिमा है. भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है.. शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है.. मानवता शांति और समृद्धि की तरफ बढ़े.. हर भारतीय शांति से जी सके.. विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके.. इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है.. और आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है..

- पीएम ने कहा, पाकिस्तान की फौज, पाकिस्तान की सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद और पानी दे रहे हैं, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा.

- पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा. इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है.

- पीएम ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर ने एक नई लकीर खींच दी है. भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा..हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे..

- हम उस जगह पर जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे जहां से आतंक की जड़े निकलती हैं..

- भारत कोई भी न्यूक्लियर वेपंस नहीं सहेगा..

- न्यूक्लियर ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा..

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा, हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे..

- जो हुआ वो स्टेट स्पॉन्सर्ड टेररिज्म का बहुत बड़ा सबूत है..

Live Updates
2025-05-12 15:07 GMT

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, पाकिस्तान की फ़ौज और सरकार जिस तरह आतंवाद को खाद पानी दे रहे हैं वो एक दिन पाक को ही समाप्त कर देगा। पाक को अगर बचना है तो उसे अपने टेरर इंफ्रास्टचर का सफाया करना ही होगा। इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है। भारत का मत स्पष्ट है टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते। टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता।

2025-05-12 15:01 GMT

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, पाकिस्तान की फ़ौज और सरकार जिस तरह आतंवाद को खाद पानी दे रहे हैं वो एक दिन पाक को ही समाप्त कर देगा। पाक को अगर बचना है तो उसे अपने टेरर इंफ्रास्टचर का सफाया करना ही होगा। इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है। भारत का मत स्पष्ट है टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते। टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता।

2025-05-12 14:59 GMT

पीएम मोदी ने कहा, ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान मेड इन इंडिया हथियारों की प्रमादिकता सिंद्ध हुई है। आज दुनिया देख रही है 21वी सदी के वार फायर में मेड इंडिया डिफेंस इक्विपमेंट का समय आ चूका है। हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ हमारा एकजुट रहना हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। निश्चित तौर पर यह युद्ध का नहीं है लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं हैं। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस बेहतर दुनिआ की गारंटी है।

2025-05-12 14:57 GMT

राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, "आज बुद्ध पूर्णिमा है, भगवान बुद्ध ने हमें शांति का मार्ग दिखाया। 'शांति का मार्ग भी शक्ति देखकर जाता है'..."

2025-05-12 14:56 GMT

ऑपरेशन सिंदूर ख़त्म नहीं हुआ है बस थोड़ी देर के लिए रुका है -पीएम मोदी

2025-05-12 14:56 GMT

राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...अगर भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत होगी, तो यह केवल आतंकवाद और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर होगी...भारत का रुख स्पष्ट रहा है, आतंकवाद, व्यापार और बातचीत एक साथ नहीं हो सकते।"

2025-05-12 14:54 GMT

पीएम मोदी ने कहा, ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का घिनौना सच देखा है जब मारे गए आतंकियों को विदाई देने पाकिस्तान के बड़े अफसर उमड़ पड़े। स्टेट इंपोसेरड टेररिजम का यह बहुत बड़ा सबूत है। हम भारत और नागरिकों को हर खतरे से बचाने के लिए हर बार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे। युद्ध के मैदान पर हर बार हमने पाक को धूल चटाई है और इस बार ऑपरेशन सिंदूर ने नया आयाम जोड़ा है।

2025-05-12 14:54 GMT

राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब भारतीय मिसाइलों और ड्रोनों ने पाकिस्तान में उन ठिकानों पर हमला किया, तो न केवल आतंकवादी संगठनों की इमारतें हिल गईं, बल्कि उनके हौसले भी डगमगा गए। भवालपुर और मुरीदके जैसे आतंकवादी स्थल वैश्विक आतंकवाद के विश्वविद्यालय थे। दुनिया में हुए सभी बड़े आतंकवादी हमले, चाहे 9/11 हो या भारत में हुए बड़े आतंकवादी हमले, किसी न किसी तरह से इन आतंकवादी स्थलों से जुड़े हुए हैं..."

2025-05-12 14:50 GMT

अगर भारत पर कोई आतंकी हमला होता है तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। हम अपनी शर्तों पर कार्रवाई करेंगे। हम उस जगह पर जाएंगे जहां से आतंकवाद का स्रोत आ रहा है और उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे। भारत किसी भी परमाणु ब्लैकमेलिंग को बर्दाश्त नहीं करेगा। भारत इसके खिलाफ निर्णायक फैसला लेगा। हम आतंकवाद को प्रायोजित करने वाली सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे।

2025-05-12 14:47 GMT

पीएम मोदी ने कहा कि, पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाईं गई कि, उसकी तरफ से अब कोई आतंकी गतिविधिः नहीं दिखाई जाएगी, तब भारत ने भी उस पर विचार किया। हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया है। आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे की वो क्या रवैया अपनाता है।

Tags:    

Similar News