अगर पाकिस्तान से बात होगी तो टेररिजम और POK पर ही होगी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, पाकिस्तान की फ़ौज और सरकार जिस तरह आतंवाद को खाद पानी दे रहे हैं वो एक दिन पाक को ही समाप्त कर देगा। पाक को अगर बचना है तो उसे अपने टेरर इंफ्रास्टचर का सफाया करना ही होगा। इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है। भारत का मत स्पष्ट है टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते। टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता।

Update: 2025-05-12 15:01 GMT

Linked news