Ayurveda Medical Colleges: अब एनसीआईएसएम एएटी पास योग्य टीचर ही कर सकेंगे आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण

Update: 2025-02-10 17:51 GMT

आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों

Ayurveda Medical Colleges: अब सत्र 2025-26 से वे ही चिकित्सा शिक्षक प्रदेश समेत देशभर के आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण कर सकेंगे जिन्होंने आज सोमवार दिनांक 10 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन परीक्षा एनसीआईएसएम एसेसर एप्टीट्यूड टेस्ट पास कर लिया होगा ।

 आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ राकेश पाण्डेय ने बताया कि नेशनल कमीशन फॉर इण्डियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन यानी भारतीय चिकित्सा पद्दति राष्ट्रीय आयोग नईदिल्ली ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार, गुजरात, उत्तरप्रदेश, नईदिल्ली समेत देशभर के आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों को मान्यता प्रदान करने के लिये गहन निरीक्षण के लिये राष्ट्रीय स्तर पर एएटी यानी एसेसर एप्टीट्यूड टेस्ट 2025-26 परीक्षा का आयोजन आज सोमवार 10 फरवरी को तीन बजे से साढ़े चार बजे तक ऑनलाइन आयोजित की थी । 

इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले टीचर्स ही आयुर्वेद कॉलेजों का निरीक्षण कर रिपोर्ट एनसीआईएसएम को सौंपेंगे । इसके उपरांत ही एनसीआईएसएम की रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय आयुष मंत्रालय मान्यता प्रदान करेगा। मान्यता प्राप्त आयुर्वेद कॉलेजों में ही नीट परीक्षा के आधार पर छात्रों के प्रवेश हो सकेंगे। 

सोमवार को आयोजित परीक्षा में देशभर के पांच हजार से ज्यादा चिकित्सा शिक्षक टीचर्स शामिल हुये । प्रदेश समेत देशभर में 532 आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज संचालित हैं। अभी तक देशभर के सीनियर आयुर्वेद टीचर्स द्वारा कॉलेजों का परीक्षण होता था। परंतु अब एएटी परीक्षा पास योग्य शिक्षक ही निरीक्षण कर सकेंगे। 

एनसीआईएसएम द्वारा योग्य टीचर्स द्वारा आयुर्वेद कॉलेजों का निरीक्षण कराना ठोस कदम है। एनसीआईएसएम व आयुष मंत्रालय की मंशा है कि कॉलेजों की मान्यताएं पारदर्शिता तरीके से भ्रष्टाचार मुक्त हो सकें।

  -- डॉ राकेश पाण्डेय( राष्ट्रीय प्रवक्ता-- आयुष मेडिकल एसोसिएशन) 


Tags:    

Similar News