भारतीय संस्कृति अपनाएं मुस्लिम-ईसाई:डॉ.मोहन भागवत

Update: 2025-11-21 04:49 GMT

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि हिंदुत्व सीमाओं में बंधा नहीं है, बल्कि समावेशी है। यदि मुस्लिम और ईसाई इस देश की पूजा करें, भारतीय संस्कृति का पालन करें और अपनी परंपराओं व रीति-रिवाजों को कायम रखते हुए राष्ट्र के प्रति आस्था रखें, तो वे भी हिंदू हैं।

भागवत ने गुवाहाटी में संघ के शताब्दी वर्ष के तहत बुद्धिजीवियों, लेखकों और उद्यमियों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने पांच सामाजिक परिवर्तनों-सामाजिक सद्भाव, परिवार जागरण, नागरिक अनुशासन, आत्मनिर्भरता और पर्यावरण संरक्षण- पर विस्तार से बात की।

डॉ. मोहन भागवत गुरुवार को मणिपुर के दौरे पर पहुंचे। वह तीन दिन राज्य में रहेंगे और नागरिकों, उद्यमियों और जनजातीय समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। डॉ. भागवत 21 नवंबर को मणिपुर हिल्स के जनजातीय नेताओं से मिलेंगे। उनका यह दौरा संगठन के शताब्दी समारोह की कड़ी में हो रहा है।

Similar News