Ganganani Helicopter Crash: उत्तरकाशी के गंगनानी के पास हेलीकॉप्टर क्रैश, पांच यात्रियों की मौत

Update: 2025-05-08 04:51 GMT

Helicopter Crash

Ganganani Helicopter Crash : उत्तराखंड। उत्तरकाशी के गंगनानी के पास हेलीकॉप्टर क्रैश होने से पांच लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इस हेलीकॉप्टर में 7 लोग सवार थे। इनमें से दो घायल हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने पुष्टि की कि उत्तरकाशी जिले के गंगनानी के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि, गंगोत्री जा रहा एक निजी हेलीकॉप्टर सुबह करीब 9 बजे गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय निवासी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। हेलीकॉप्टर में सवार 5-6 यात्रियों में से दो के घायल होने की खबर है। बचाव अभियान के लिए पुलिस, सेना, आपदा प्रतिक्रिया दल और स्थानीय अधिकारियों को भेजा गया है।

उत्तरकाशी जिले में हुए हेलीकॉप्टर हादसे पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का ने कहा कि, "राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई हैं। मैंने प्रशासन को घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराने और हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं।"

 

Tags:    

Similar News