खुशखबरी: हर महीने मिलेगी 1100 रूपए पेंशन, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

Pension News: बिहार सरकार ने राज्य के बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं के लिए बड़ी सौगात का ऐलान किया है।

Update: 2025-06-21 14:52 GMT

Pension News: बिहार सरकार ने राज्य के बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं के लिए बड़ी सौगात का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर सीधे 1100 रूपए प्रति माह करने की घोषणा की है। इस फैसले से राज्य के लाखों लोगों को सीधी आर्थिक मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम समाज के उन वर्गों को सम्मान और सुरक्षा देने की दिशा में एक बड़ी पहल है जो सबसे अधिक सहारे की जरूरत रखते हैं। उन्होंने बताया कि अब जुलाई से सभी पात्र लाभार्थियों को बढ़ी हुई पेंशन की राशि हर महीने की 10 तारीख को उनके खाते में भेजी जाएगी।

एक करोड़ से ज्यादा लोगों को मिलेगा लाभ

इस निर्णय का लाभ करीब 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि बुजुर्ग हमारे समाज की नींव हैं। उनके जीवन को सुरक्षित और सम्मानजनक बनाना सरकार की जिम्मेदारी है। हम लगातार इसी दिशा में काम कर रहे हैं।

पंचायत प्रतिनिधियों को भी मिला तोहफा

बता दें कि केवल पेंशनधारकों को ही नहीं बल्कि पंचायत प्रतिनिधियों के लिए भी अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री ने उनके मासिक भत्ते में भी बढ़ोतरी की घोषणा की है। अब जिला परिषद अध्यक्ष को 30,000 उपाध्यक्ष को 20,000 रूपए और ग्राम पंचायत मुखिया को 7,500 रूपए मासिक भत्ता मिलेगा। इतना ही नहीं, मनरेगा के तहत अब ग्राम पंचायत मुखिया को 10 लाख रुपये तक की योजनाओं को मंजूरी देने का अधिकार भी मिल गया है, जो पहले केवल 5 लाख तक सीमित था। इससे पंचायतों की ताकत और फैसले लेने की क्षमता दोनों में इजाफा होगा।

Tags:    

Similar News