दिल्ली शराब घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार

मंत्री आतिशी का बयान जेल से सरकार चलाएंगे केजरीवाल

Update: 2024-03-21 17:15 GMT

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके निवास से ED ने किया गिरफ्तार

नईदिल्ली।  दिल्ली शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) ने बड़ा एक्शन लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। एजेंसी ने 2 घंटे की पूछताछ के बाद सीएम को हिरासत में ले लिया।  

Full View

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज गुरुवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर  छापा मारा।  ईडी की टीम शाम 7 बजे केजरीवाल के घर 10वां समन और सर्च वारंट लेकर पहुंची थी।  घर की तलाशी और पूछताछ के बाद 9 बजे सीएम को गिरफ्तार कर लिया।  इसी बीच दिल्ली की मंत्री आतिशी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के सीएम बने रहेंगे। जेल से सरकार चलाएंगे।


उल्लेखनीय है कि इससे पहले ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में केजरीवाल को 9वां समन भेजकर आज पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन केजरीवाल ईडी के समक्ष पेश होने से पहले दिल्ली हाई कोर्ट चले गए थे। हाई कोर्ट ने केजरीवाल को इस मामले में ईडी को उनसे पूछताछ और गिरफ्तार करने पर कोई भी रोक लगाने से इनकार किया था।इसके बाद केजरीवाल की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट में भी अपील की है।

Tags:    

Similar News