Chirag Paswan: चिराग पासवान लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव? जानें क्या है पार्टी की नई रणनीति
Chirag Paswan: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान और उनकी पार्टी अपनी पूरी रणनीति बना चुकी है।
Chirag Paswan: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है। जिसको लेकर सभी पार्टियां अपनी रणनीति बना चुकी है। ऐसे में बिहार के लाल चिराग पासवान ने भी अपनी जड़ें मजबूत करने के लिए चुनावी समीकरण बुन लिया है। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने यह साफ़ संकेत दे दिया है कि वो आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। खबर यह भी सामने आ रही है कि वो किसी आरक्षित सीट से नहीं बल्कि सामान्य सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। इस बात का सीधा से मतलब यही है कि चिराग पासवान सिर्फ पिछड़ों के नेता नहीं बल्कि हर वर्ग के नेता बनकर उभारना चाह रहे हैं। वो हर वर्ग का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। इस बात को लेकर उनकी पार्टी की तरफ से एक प्रस्ताव भी सामने आया है।
चिराग ने खुद कही चुनाव लड़ने की बात
चिराग पासवान ने अभी हाल ही में वैशाली में खुद इस बात को कहा कि अगर उनकी पार्टी और शीर्ष नेतृत्व कहती है तो वो चुनाव जरूर लड़ेंगे। आगे उन्होंने यह भी कहा कि यह किसी तरह की बहानेबाजी नहीं है बल्कि पार्टी इस मुद्दे पर गंभीरता से सोच रही है। अपने बयान में चिराग ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह ही इस बार भी पार्टी का स्ट्राइक रेट बेहतर करने का लक्ष्य रखा है। चुनाव के समय जब कोई बड़ा नेता खुद मैदान में उतरता है तो उसका असर पूरे संगठन में पड़ता है। चिराग पासवान ने अपने चुनाव लड़ने पर कहा कि अगर ऐसा होता है तो इससे पूरे एनडीए को फायदा होगा। इसीलिए यह मेरे अकेले का फैसला नहीं बल्कि पूरी पार्टी गठबंधन का होगा।
सीएम चेहरा हो सकते है चिराग?
चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने की खबर के बाद से हर तरफ यही चर्चा है कि क्या पासवान बिहार सीएम के दावेदार भी होंगे? यह अभी कह पाना तो बहुत मुश्किल होगा। लेकिन एक बात यह भी मानी जा रही है कि चिराग पासवान अपना कद सिर्फ विधायकी तक ही सीमित नहीं रखेंगे। उनका लक्ष्य पूरे बिहार की जनता के दिलों को जीतना है। उन्होंने कई बार कहा भी है कि बिहार में उन्हें अपनी पार्टी को शीर्ष तक लेकर जाना है।