केंद्रीय मंत्रिपरिषद् की बैठक प्रगति मैदान में, मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे

Update: 2023-07-03 09:05 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (सोमवार) केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सूत्रों के अनुसार यह बैठक प्रगति मैदान में नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में होगी। इसी सेंटर में सितंबर में जी-20 शिखर बैठक का आयोजन होना है। भारत इसकी मेजबानी करेगा।

महाराष्ट्र के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के बाद केंद्रीय मंत्रिपरिषद की होने वाली इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से चल रही केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल की चर्चा के बीच नए स्थान पर मंत्रिपरिषद की बैठक पर आज सबकी नजर रहेगी। संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होना है। मानसून सत्र से पहले मंत्रि परिषद् में बदल की चर्चा जोरों पर है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार के अपनी पार्टी के कई विधायकों के साथ महाराष्ट्र की भाजपा-शिवसेना सरकार में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल की संभावना को बल मिला है। यह चर्चा जोरों पर है कि शरद पवार का साथ छोड़कर अजित पवार के साथ खड़े होने वाले प्रफुल्ल पटेल को कोई बड़ा पद मिल सकता है।

Tags:    

Similar News