Bomb Threat: दिल्ली के 20 स्कूलों को बम की धमकी, हफ्ते तीसरी बार रिसीव हुए थ्रेट ईमेल
Delhi Schools Bomb Threat : नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार 18 जुलाई की सुबह एक बार फिर 20 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले, जिससे राजधानी में हड़कंप मच गया। इन स्कूलों में पश्चिम विहार का रिचमंड ग्लोबल स्कूल, रोहिणी सेक्टर 3 का अभिनव पब्लिक स्कूल और रोहिणी सेक्टर 24 का सॉवरेन स्कूल शामिल हैं।
धमकी भरे ईमेल मिलने की सूचना पर दिल्ली पुलिस, फायर डिपार्टमेंट और बम निरोधक दस्ते तुरंत हरकत में आए। स्कूलों को खाली कराया गया और परिसरों की गहन तलाशी शुरू की गई। अब तक 10 से अधिक स्कूलों की जांच पूरी हो चुकी है, लेकिन कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। दिल्ली पुलिस अब इन ईमेल्स के स्रोत की जांच के लिए साइबर विशेषज्ञों की मदद ले रही है।
धमकियों का सिलसिला जारी
यह कोई पहली घटना नहीं है। बीते कुछ महीनों से दिल्ली के स्कूलों, कॉलेजों और अन्य संस्थानों को बार-बार बम की धमकियां मिल रही हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में, 14 से 16 जुलाई तक तीन दिनों में 11 स्कूलों और सेंट स्टीफन्स कॉलेज को भी इसी तरह के धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे। इनमें वसंत वैली स्कूल (वसंत कुंज), मॉदर्न इंटरनेशनल स्कूल (हौज खास), सेंट थॉमस स्कूल (द्वारका), और सरदार पटेल विद्यालय (लोदी एस्टेट) शामिल थे। सभी धमकियां जांच के बाद फर्जी पाई गईं, लेकिन इन घटनाओं ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में दहशत पैदा कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, धमकी भरे ईमेल में विस्फोटक उपकरणों के स्कूल परिसर में छिपाए जाने का दावा किया गया है। कुछ ईमेल में लिखा गया, "कक्षाओं में बैग के अंदर विस्फोटक उपकरण छिपाए गए हैं। यह बेहद गंभीर है। आप सभी को इसके लिए कीमत चुकानी पड़ेगी।"
दिल्ली पुलिस की साइबर यूनिट ने पाया कि ये ईमेल वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) और जर्मनी-आधारित ट्यूटा मेल सर्विस के जरिए भेजे गए, जिससे प्रेषक की पहचान करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने ट्यूटा मेल से उपयोगकर्ता की जानकारी मांगी है और साइबर फोरेंसिक जांच तेज कर दी है।
अभिभावकों में दहशत
इन धमकियों ने स्कूल प्रशासन, छात्रों और अभिभावकों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। कई स्कूलों ने तत्काल छुट्टी घोषित कर दी और अभिभावकों को बच्चों को घर ले जाने के लिए सूचित किया। कुछ स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षाओं की ओर रुख किया है।
अभिभावकों का कहना है कि बार-बार होने वाली ऐसी घटनाएं बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रही हैं। शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों को भी आपातकालीन प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
आतिशी ने सरकार को घेरा
आम आदमी पार्टी (आप) की नेता और दिल्ली की पूर्व शिक्षा मंत्री आतिशी ने इस मुद्दे पर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "20 से अधिक स्कूलों को आज बम की धमकियां मिली हैं। सोचिए, बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को कितना डर और तनाव झेलना पड़ रहा है। दिल्ली में भाजपा के पास शासन के सभी चार इंजन हैं, फिर भी हमारे बच्चों को सुरक्षा नहीं मिल रही। यह स्तब्ध करने वाला है।" बता दें कि, इसी हफ्ते के पहले तीन दिन में 11 स्कूल और एक कॉलेज में ऐसा ही मेल आया था