बाइक टकराने के बाद बस के फ्यूल टैंक में फंसी, बस में 40 यात्री सवार थे
आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स की बस में आग लग गई। हादसा इतना भयावह था कि 20 लोग जिंदा जल गए। कुछ रिपोर्ट्स में यह आंकड़ा 25 तक बताया गया है।
एक बाइक से टक्कर और फिर मौत की लपटें
NH-44 पर चिन्नाटेकुर के पास एक बाइक बस के नीचे फंस गई। बाइक का फ्यूल टैंक बस से टकराया और पेट्रोल लीक होते ही आग लग गई। बस में बैठे यात्री उस वक्त सो रहे थे। किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में बस जलकर राख हो गई।
बाइक सवार शिवशंकर की भी मौके पर मौत हो गई। बस में सवार 41 लोगों में से 19 ने किसी तरह कूदकर जान बचाई। लेकिन बाकी यात्री आग की लपटों में फंस गए।
दरवाज़ा जाम, शीशे टूटे बिना कोई रास्ता नहीं
कुर्नूल रेंज के DIG कोया प्रवीण ने बताया कि हादसे के वक्त बस में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे दरवाज़ा जाम हो गया। अंदर कोई सेफ्टी हैमर नहीं था जिससे शीशे तोड़े जा सकें। यात्री चीखते रहे, मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन आग ने सब कुछ निगल लिया।
अस्पताल में जिंदगी से जंग
जो लोग बच पाए, वे बुरी तरह झुलस गए हैं। उन्हें कुर्नूल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कलेक्टर डॉ. ए सिरी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं ताकि परिजन अपनों की जानकारी ले सकें।
पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे को दुखद बताया और मृतकों के परिवार को 2 लाख तथा घायलों को 50 हजार की सहायता देने का ऐलान किया। तेलंगाना सरकार ने भी मृतकों के परिजन को 5 लाख और घायलों को 2 लाख देने की घोषणा की है।