टला बड़ा हादसा!: मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे पर फिसला एयर इंडिया का विमान, तीन टायर फटे...
सोमवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा बाल-बाल टल गया। एयर इंडिया की कोच्चि से मुंबई आ रही फ्लाइट AI-2744 लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गई। यह हादसा सुबह 9:27 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुआ, जब शहर में मूसलाधार बारिश हो रही थी।
बारिश बनी मुसीबत, रनवे पर फिसला विमान
घटना के समय तेज बारिश के चलते रनवे गीला और फिसलन भरा हो गया था। एयर इंडिया का विमान जैसे ही मुख्य रनवे पर उतरा, उसका संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर रनवे के किनारे की ओर मुड़ गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान के तीन टायर फट गए, और इंजन में मलबा घुस गया, जिससे आंतरिक क्षति की आशंका जताई जा रही है।
कीचड़ में फंसा, लेकिन रफ्तार ने बचाया
चश्मदीदों के अनुसार, विमान कुछ क्षण के लिए कीचड़ में फंसा नजर आया, लेकिन उसकी गति इतनी थी कि वह स्वयं को रनवे पर खींचते हुए सुरक्षित गेट तक ले आया। इस बीच एयरपोर्ट की इमरजेंसी टीम सक्रिय हो गई और स्थिति को पूरी तरह संभाल लिया गया।
सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित
इस घटना में सबसे राहत की बात यह रही कि विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं। किसी को चोट नहीं लगी। सभी को सावधानीपूर्वक विमान से बाहर निकाला गया। फिलहाल विमान को ग्राउंड कर दिया गया है और तकनीकी जांच शुरू हो चुकी है। एयर इंडिया की ओर से इस पूरे मामले की आंतरिक जांच भी की जाएगी।
DGCA और ATC सतर्क
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने पूरे हादसे पर निगरानी रखते हुए इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। शुरुआती जांच में खराब मौसम और रनवे की फिसलन को संभावित कारण माना जा रहा है।
मुंबई एयरपोर्ट पर भारी बारिश का असर
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से मुंबई में लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे एयरपोर्ट के रनवे पर जलभराव और फिसलन जैसी समस्याएं सामने आई हैं। इससे पहले भी मानसून के दौरान स्पाइसजेट और गो एयर जैसी एयरलाइनों के विमानों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।
हालांकि इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि भारी बारिश में विमान संचालन और रनवे की सुरक्षा को लेकर और सतर्कता की जरूरत है।