देश में COVID-19 के 3961 एक्टिव केस: 24 घंटे में 11 लोगों की मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी
COVID-19 Active Cases in India : नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केसेज की संख्या 3961 पहुंच गई है। बीते दो दिनों में देश के अंदर कोरोना से 21 लोगों की मौत दर्ज की गई थी लेकिन बीते 24 घंटे में 11 लोगों मौत और हो गई है। इन आंकड़ों की जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार 2 जून को दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी नए अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 203 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। कोरोना से अब तक कुल 28 लोगों की मौत हुई है। मौजूदा वक्त में कोरोना से जुड़े एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3961 हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते दिन कोरोना से मौत की संख्या 21 थी, जो सोमवार सुबह तक 32 हो गई थी।
पिछले एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना मामलों की बढ़ोतरी पश्चिम बंगाल में हुई है। वहीं, केरल 1400 एक्टिव मामलों के साथ नंबर एक पर है। मौजूदा वक्त में महाराष्ट्र में 485, दिल्ली में 436, गुजरात में 320, पश्चिम बंगाल में 287, कर्नाटक में 238, तमिलनाडु में 199 और उत्तर प्रदेश में 149 एक्टिव मामले हैं। इसके अलावा भी कई राज्यों में कोरोना के मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं, जिनकी संख्या 100 से कम है।
बता दें कि, 22 मई को सिर्फ़ 257 एक्टिव मामलों से बढ़कर 26 मई तक 1,010 हो गए और फिर शनिवार तक तीन गुना से ज़्यादा बढ़कर 3,395 हो गए। बढ़ते मामलों के बावजूद, स्वास्थ्य अधिकारियों ने पेनिक न होने की गुजारिश की है।