Oil Tanks Blast in BHEL: BHEL में ऑयल की टंकियों में ब्लास्ट, 8 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मोके पर मौजूद

Update: 2025-04-24 07:29 GMT

BHEL Fire

Oil Tanks Blast in BHEL : भोपाल, मध्य प्रदेश। बीएचईएल (भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) परिसर में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। आग बुझाने का काम जारी है। बताया जा रहा है कि अंदर ऑयल की टंकियों में ब्लास्ट हुआ है। हजारों पेड़-पौधे आग की चपेट में आ गए। 8 फायर ब्रिगेड और 4 टैंकर भी मौके पर है।

जानकारी के मुताबिक भेल (भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) के गेट नंबर 9 के पास कैंपस के अंदर वेस्ट मटेरियल में आग लग गई है। कैंपस से उठ रहा धुआं कई किमी दूर से दिखाई दे रहा है। अभी तक किसी तरह के नुकसान की जानकारी से भेल के अफसर इनकार कर रहे हैं। फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में लगी है। सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) की टीम को भी तैनात किया गया है। 

जिस जगह आग लगी है, वह गेट नंबर 9 से करीब 200 मीटर दूर है। फिलहाल किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, फैक्ट्री आग वाली जगह से काफी दूर है। आग लगने की सूचना मिलते ही कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव समेत कई अफसर पहुंच गए हैं। मंत्री विश्वास सारंग भी मौके पर मौजूद हैं।

कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने बताया, गेट नंबर 1 और 9 की तरफ से आग बुझाई जा रही है। भेल की चार और नगर निगम की चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार आग बुझा रही हैं। इसके अलावा चार टैंकर भी मौके पर पहुंचे हैं। मंडीदीप से भी फायर ब्रिगेड आ रही है। 1 से 2 घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News