Skin Care Tips: गर्मी में टैनिंग से परेशान? हल्दी और कॉफी से बनाएं आसान फेस पैक, मिलेगा दमकता चेहरा

Skin Care Tips: गर्मी का मौसम आते ही सबसे बड़ी परेशानी होती है सन टैनिंग की।

Update: 2025-05-02 17:26 GMT

Skin Care Tips: गर्मी का मौसम आते ही सबसे बड़ी परेशानी होती है सन टैनिंग की। चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, धूप की वजह से चेहरा और हाथ-पैर काले पड़ ही जाते हैं। लेकिन चिंता की बात नहीं, क्योंकि हल्दी, जो हर रसोई में पाई जाती है, इस परेशानी का आसान और असरदार हल है।

हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को निखारने के साथ-साथ टैनिंग हटाने में भी मदद करते हैं। इसके अलावा कॉफी, शहद और टमाटर जैसे घरेलू चीजों के साथ मिलाकर बनाया गया ये फेस पैक आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो देने में भी मदद करेगा।

कैसे बनाएं टैनिंग हटाने का पैक?

एक चम्मच हल्दी लें और इसे सूखा भून लें, जब तक इसका रंग थोड़ा बदल न जाए। इसके बाद इसे एक बाउल में निकालें और उसमें आधा चम्मच कॉफी मिलाएं। अब इसमें शहद डालकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। अगर शहद से एलर्जी हो, तो आप उसकी जगह खट्टा दही इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें। जब पैक सूख जाए, तो एक टमाटर को काटकर उसके रस से हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। 5 मिनट तक मसाज करने के बाद गीले स्पंज या पानी से चेहरा साफ कर लें। यही प्रक्रिया हाथ-पैरों पर भी दोहराई जा सकती है। अगर हाथ-पैरों की टैनिंग ज्यादा है, तो टमाटर पर थोड़ा नींबू का रस लगाकर मसाज करें।

कब और कितनी बार करें इस्तेमाल?

इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाना सबसे बेहतर रहेगा। लगातार इस्तेमाल से कुछ ही हफ्तों में टैनिंग काफी हद तक कम हो जाएगी और त्वचा में निखार आ जाएगा।

क्या मिलेंगे फायदे?

इस पैक में मौजूद हल्दी त्वचा की सूजन कम करती है, कॉफी पोर्स को टाइट करती है, शहद या दही त्वचा को मॉइस्चराइज करते हैं और टमाटर नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है। इससे चेहरा ना सिर्फ साफ दिखेगा, बल्कि उसमें एक नई चमक भी नजर आएगी।

Tags:    

Similar News