Hair Care News: हेयर ट्रीटमेंट के बाद ऐसे रखें बालों का ध्यान, नहीं होगा कोई नुकसान

Hair Care News: अपने बालों को चमकदार और शाइनी बनाने के लिए कुछ उपाय जरूर करना चाहिए।

Update: 2025-06-08 14:43 GMT

Hair Care News: हर कोई चाहता है कि उसके बाल बेहद सुन्दर, सिल्की और चमकदार रहे। इसके लिए कई लोग बालों में ट्रीटमेंट करवाते हैं। जैसे कैरेटिन, स्मूदिंग या प्रोटीन ट्रीटमेंट जैसी चीजे। ये ट्रीटमेंट हमारे बालों को काफी सुन्दर और चमकदार बना देते हैं। लेकिन जब नए बाल आते हैं तो वो काफी ज्यादा रूखे और बेजान होते हैं। इसलिए जो सबसे बड़ी बात होती है वो है कि आप ऐसे ट्रीटमेंट लेने के बाद आप हीट से काफी ज्यादा दूर रहे। क्योंकि ट्रीटमेंट के बाद बालों को स्ट्रेटनर, ब्लो ड्रायर या कर्लिंग आइरन जैसी चीजों के इस्तेमाल से और ज्यादा नुकसान होता है। 

ट्रीटमेंन्ट के बाद बालों का क्या करें

इसके अलावा ट्रीटमेंट के बाद कुछ दिनों तक बालों को खुला रखना बेहतर होता है। टाइट हेयरस्टाइल जैसे कि हाई पोनीटेल या बन बनाने से बालों पर खिंचाव पड़ता है जिससे बाल टूट सकते हैं। बेहतर होगा कि सॉफ्ट स्क्रंची या क्लॉ क्लिप का इस्तेमाल करें और बालों को हल्के हाथों से बांधें। बहुत से लोग ट्रीटमेंट के बाद जल्दबाज़ी में बाल धो लेते हैं लेकिन एक्सपर्ट की सलाह है कि कम से कम 72 घंटे तक बालों को न धोएं। इसके पीछे वजह ये है कि बालों में लगाए गए प्रोडक्ट्स को सेट होने में समय लगता है।

शैंपू- कंडीशनर चुनते वक्त भी रखे ध्यान

शैंपू और कंडीशनर चुनते वक्त भी सावधानी ज़रूरी है। हमेशा अपने हेयर ट्रीटमेंट के अनुसार बनाए गए खास प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें। बाजार में मिलने वाले आम शैंपू कई बार आपके ट्रीटमेंट को नुकसान पहुंचा सकते हैं और बालों को फिर से डैमेज कर सकते हैं। और सबसे जरूरी बात कि जिस प्रोफेशनल से आपने ट्रीटमेंट करवाया है उनकी दी हुई सलाह को हल्के में न लें। वो आपकी हेयर टाइप और ट्रीटमेंट को देखकर सही रूटीन बताते हैं जिसे फॉलो करने से आपके बाल लंबे समय तक अच्छे बने रहेंगे।

Tags:    

Similar News