Summer Tips: गर्मियों में कपड़ों पर पसीने के दाग हो गए हैं जिद्दी? ये कुछ देसी उपाय आजमाएं, असर देखकर चौंक जाएंगे!
Summer Tips: गर्मी का मौसम अपने साथ न सिर्फ तेज धूप और उमस लाता है, बल्कि एक और झंझट लेकर आता है पसीना और उससे जुड़े दाग-धब्बे।
Summer Tips: गर्मी का मौसम अपने साथ न सिर्फ तेज धूप और उमस लाता है, बल्कि एक और झंझट लेकर आता है पसीना और उससे जुड़े दाग-धब्बे। खासतौर पर बगल के नीचे बनने वाले पसीने के दाग इतने जिद्दी होते हैं कि अच्छे-खासे कपड़े भी पुराने लगने लगते हैं। बार-बार धोने पर उनके रंग और कपड़े की क्वालिटी भी खराब होने लगती है। लेकिन अब इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है l क्योंकि कुछ ऐसे उपाय हैं जिसका इस्तेमाल करके आप इसे साफ़ कर सकते हैं l
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
बेकिंग सोडा लगभग हर रसोई में मिल जाता है। बस दो चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे दाग वाली जगह पर लगाएं। 30 मिनट के बाद हल्के हाथ से रगड़ें और फिर धो लें। यह पसीने की बदबू और पीले दाग दोनों को हटाने में कमाल का काम करता है।
नींबू है असरदार
नींबू में मौजूद प्राकृतिक एसिड दागों को हल्का करता है। एक नींबू काटकर उसका रस सीधे दाग पर लगाएं और 15 से 20 मिनट तक सूखने दें। चाहें तो थोड़ा नमक मिलाकर स्क्रब करें। इसके बाद ठंडे पानी से धो लें। यह तरीका सफेद और हल्के रंग के कपड़ों पर ज़्यादा असरदार है।
सफेद सिरका लगाएं
सफेद सिरका यानी विनेगर भी पसीने के दाग मिटाने में बेहद कारगर है। बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाकर दाग पर लगाएं या स्प्रे करें। आधे घंटे बाद नॉर्मल वॉश करें। सिरका ना सिर्फ दाग हटाता है, बल्कि दुर्गंध को भी खत्म करता है।
नमक और पानी
एक कप गुनगुने पानी में एक बड़ा चम्मच नमक मिलाएं। इसमें कपड़े के दाग वाले हिस्से को भिगो दें या अच्छे से रगड़ें। 10-15 मिनट बाद धो लें। यह तरीका हल्के दागों पर खूब असर करता है।