Hair Tips: बालों को सिल्की और सॉफ्ट बनाने के लिए जरूर अपनाएं ये घरेलू उपाय, दिखेगा कमाल का असर

Hair Tips: अगर आप घर पर रहकर बालों को मुलायम और सिल्की बनाना चाहते हैं तो जरूर कुछ घरेलू टिप्स अपनाएं l

Update: 2025-05-04 14:55 GMT

Hair Tips: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, गलत खानपान और प्रदूषण का असर सिर्फ सेहत पर ही नहीं, बल्कि बालों पर भी साफ नजर आता है। कई बार महंगे शैम्पू और कंडीशनर इस्तेमाल करने के बाद भी बाल रूखे और बेजान ही रहते हैं। ऐसे में बालों को नैचुरल तरीके से सॉफ्ट और सिल्की बनाने के लिए घरेलू नुस्खे काफी कारगर साबित हो सकते हैं।

दही से करें बालों की देखभाल

दही न सिर्फ खाने में फायदेमंद है, बल्कि ये बालों के लिए भी बहुत असरदार होता है। इसमें मौजूद प्रोबायोटिक्स स्कैल्प को हेल्दी रखने के साथ बालों की ग्रोथ को भी बढ़ावा देते हैं। एक चम्मच दही में दो चम्मच आंवला पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे स्कैल्प व बालों पर 25-30 मिनट तक लगाएं। फिर हल्के शैम्पू से धो लें। इससे बाल न सिर्फ सॉफ्ट होंगे, बल्कि डैंड्रफ की समस्या भी दूर होगी।

जैतून के तेल से मॉइस्चराइज करें

जैतून का तेल विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट और फैटी एसिड से भरपूर होता है, जो बालों को पोषण देने के साथ उन्हें चमकदार भी बनाता है। हल्का गर्म जैतून का तेल सिर में अच्छी तरह से मालिश करके लगाएं। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और बाल मजबूत बनते हैं। 1-2 घंटे बाद बालों को धो लें।

एलोवेरा से पाएं नैचुरल शाइन

एलोवेरा जेल में नारियल तेल मिलाकर लगाने से बालों को नमी मिलती है और वे सॉफ्ट हो जाते हैं। साथ ही, इसके एंटीसेप्टिक गुण स्कैल्प को स्वस्थ बनाते हैं और बालों का झड़ना भी कम होता है। इस मिक्सचर को 30 से 40 मिनट तक बालों में लगाकर रखें और फिर धो लें।

Tags:    

Similar News