Skin Care: आंखों के नीचे की झुर्रियों से पाए राहत, घर पर बनाएं ये क्रीम, हफ्ते भर में दिखेगा असर
Skin Care: अगर आपके आंखों के नीचे झुर्रियां आ गई हो तो आप घर क्रीम जरूर बनाएं l
Skin Care: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में चेहरे का ख्याल रखना थोड़ा मुश्किल हो गया है। लगातार बढ़ता स्क्रीन टाइम, नींद की कमी और तनाव का असर सबसे पहले हमारी आंखों के नीचे नजर आने लगता है – झुर्रियों और फाइन लाइन्स के रूप में। ये न सिर्फ उम्र से ज्यादा बड़े दिखाते हैं, बल्कि चेहरा भी थका-थका और बुझा हुआ लगता है। बाजार में भले ही कई महंगे क्रीम और सीरम मौजूद हों, लेकिन हर बार ये जेब पर भारी पड़ते हैं और असर भी उतना खास नहीं दिखता।
ऐसे में अगर आप झुर्रियों को कम करने का कोई सस्ता, असरदार और नेचुरल तरीका ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। हम आपके लिए लाए हैं 4 घरेलू नुस्खों से तैयार की गई DIY क्रीम्स, जिन्हें आप घर पर ही आसानी से बना सकते हैं। खास बात ये है कि ये पूरी तरह से नैचुरल हैं और स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए धीरे-धीरे जवां और ग्लोइंग बनाती हैं।
एलोवेरा और विटामिन ई क्रीम
अगर आप चाहते हैं कि आंखों के नीचे की स्किन हाइड्रेट भी रहे और टाइट भी दिखे, तो ये क्रीम बेस्ट है। एक चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल लें और उसमें एक विटामिन E कैप्सूल का तेल मिलाएं। दोनों को मिक्स करके हर रात सोने से पहले आंखों के नीचे लगाएं। कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।
शहद और बादाम तेल क्रीम
शहद का नेचुरल मॉइस्चर स्किन को रिपेयर करता है और बादाम तेल में मौजूद विटामिन्स स्किन को पोषण देते हैं। एक चम्मच शहद में आधा चम्मच बादाम तेल मिलाएं। इसे हल्के हाथों से आंखों के नीचे लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें या रातभर रहने दें। झुर्रियों के साथ-साथ डार्क सर्कल्स भी हल्के होंगे।
कोकोनट ऑयल और हल्दी का नुस्खा
नारियल तेल और हल्दी दोनों ही एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होते हैं। एक चम्मच कोकोनट ऑयल में एक चुटकी हल्दी मिलाकर हर रात आंखों के नीचे लगाएं। कुछ ही हफ्तों में स्किन स्मूद और जवां दिखने लगेगी।
ग्रीन टी और एलोवेरा जेल क्रीम
ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को डैमेज होने से बचाते हैं और एजिंग की रफ्तार को धीमा करते हैं। ठंडी ग्रीन टी में एलोवेरा जेल मिलाकर तैयार करें एक ठंडी-ठंडी क्रीम, जो आंखों के नीचे की सूजन को कम कर स्किन को फ्रेश लुक देती है।