Urine Infection: महिलाओं में बार-बार यूरिन इंफेक्शन होना चिंता की बात, ऐसे रखें खुद का ध्यान

Urine Infection: अक्सर महिलाओं में यूरिन इंफेक्शन देखने को मिलता है l ऐसे में अपना ख्याल कैसे रखें l

Update: 2025-05-20 17:36 GMT

Urine Infection: हम अपने आसपास ऐसे कई महिलाओं को देखते हैं जिन्हें अक्सर यूरिन इंफेक्शन हो जाता है l ऐसे में जलन और पेशाब की समस्या काफी ज्यादा होती है l इससे उन्हें काफी ज्यादा दर्द भी होता है l लेकिन यह क्यों होता है इसका जवाब हमारे शारीरिक बनावट में ही रहता है l एक्सपर्ट की माने तो महिलाओं का मूत्रमार्ग छोटा होता है, जिसकी वजह से बैक्टीरिया बहुत आसानी से मूत्राशय तक पहुंच जाते हैं और संक्रमण पैदा करते हैं। खासकर जब साफ-सफाई में लापरवाही बरती जाती है, तो यह संक्रमण और बढ़ जाता है।

स्त्री रोग विशेषज्ञ का कहना है कि बार-बार यूटीआई होना किसी गंभीर बीमारी का संकेत नहीं होता, लेकिन इसे नजरअंदाज करना भी ठीक नहीं है। अगर समय पर इलाज न हो, तो यह समस्या किडनी तक पहुंच सकती है और तब मामला गंभीर हो सकता है। इसके अलावा अगर महिलाएं पर्याप्त पानी नहीं पीतीं या पेशाब को देर तक रोककर रखती हैं, तो संक्रमण की संभावना और बढ़ जाती है। कुछ मामलों में नॉन-लुब्रिकेटेड कंडोम के इस्तेमाल से भी यह परेशानी देखी गई है।

इन चीजों का रखें ध्यान 

जिन भी महिलाओं को ऐसी समस्या हो रही है वो बाथरूम हाइजीन का जरूर ध्यान रखें l पेशाब करने के बाद हमेशा आगे से पीछे की ओर सफाई करें। हर दिन भरपूर पानी पिएं और पेशाब को कभी देर तक न रोकें। यौन संबंधों के दौरान और बाद में भी स्वच्छता का विशेष ध्यान देना चाहिए। अगर फिर भी बार-बार यूटीआई की शिकायत बनी रहती है, तो इसे हल्के में न लें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Tags:    

Similar News