Health News: गर्मी-बरसात में रैशेज और घमौरियों से राहत दिलाएंगे ये आसान घरेलू नुस्खे

Health News: गर्मियों के मौसम में हमें अपने शरीर का बेहद ध्यान रखना होता है l

Update: 2025-06-15 15:43 GMT

Health News: गर्मी के मौसम के बाद जब बारिश शुरू होती है तो वातावरण में नमी काफी बढ़ जाती है। ऐसे में जहां एक ओर मौसम सुहावना लगता है वहीं दूसरी ओर यह त्वचा के लिए कई परेशानियां भी लेकर आता है। खासकर उमस और पसीने की वजह से लोगों को रैशेज, घमौरियां, खुजली और स्किन एलर्जी जैसी दिक्कतें होने लगती हैं। इन समस्याओं से राहत पाने के लिए दवाइयों के साथ-साथ कुछ घरेलू नुस्खे भी बेहद कारगर साबित हो सकते हैं।

नीम है काफी फायदेमंद 

इस मौसम में नीम को स्किन की कई परेशानियों का रामबाण इलाज माना जाता है। अगर त्वचा पर दाने, घमौरियां या पिंपल्स हैं, तो नीम की पत्तियों को पीसकर लेप लगाएं। चाहें तो नीम के पत्तों को पानी में उबालकर उस पानी से नहाएं। इससे बैक्टीरियल संक्रमण कम होता है और स्किन को राहत मिलती है।

नारियल का तेल 

नारियल का तेल और कपूर भी एक बेहतरीन उपाय है। पूजा में इस्तेमाल होने वाला कपूर लेकर उसे नारियल तेल में मिलाएं और इस मिश्रण को एक डिब्बी में भरकर रख लें। फिर इसे दिन में एक-दो बार प्रभावित जगह पर लगाएं। ये नुस्खा खुजली और रैशेज से राहत दिलाने में मदद करता है।

एलोवेरा जेल भी गर्मी में देते हैं राहत

एलोवेरा जेल भी गर्मी और बारिश के मौसम में स्किन की सुरक्षा के लिए जरूरी है। ये स्किन को ठंडक पहुंचाता है और जलन, घमौरियों से आराम देता है। एलोवेरा के साथ मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगाने से न सिर्फ ठंडक मिलती है बल्कि स्किन फ्रेश और साफ भी दिखती है।

Tags:    

Similar News