Health News: HIV के शुरुआती लक्षणों को न करें नजरअंदाज, समय रहते टेस्ट कराएं

Health News: HIV यानी ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस एक ऐसा खतरनाक वायरस है जो इंसान की इम्यूनिटी को धीरे-धीरे खत्म कर देता है।

Update: 2025-07-27 14:54 GMT

Health News: HIV यानी ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस एक ऐसा खतरनाक वायरस है जो इंसान की इम्यूनिटी को धीरे-धीरे खत्म कर देता है। यह वायरस शरीर को इस काबिल नहीं रहने देता कि वह सामान्य बीमारियों से भी खुद की रक्षा कर सके। सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि इसके शुरुआती लक्षण इतने सामान्य होते हैं कि लोग उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं जिससे समय रहते इलाज नहीं हो पाता और बीमारी आगे बढ़ती रहती है।

एक्सपर्ट इसे लेकर बताते हैं कि HIV के शुरुआती लक्षण अक्सर सामान्य वायरल बुखार जैसे ही होते हैं। संक्रमण के 2 से 4 हफ्तों के भीतर बुखार, सिरदर्द, गले में खराश, मांसपेशियों में दर्द, थकान, रात को पसीना आना और शरीर पर लाल चकत्ते जैसी परेशानियां दिख सकती हैं। कुछ मामलों में वजन तेजी से गिरने लगता है, बार-बार दस्त होते हैं और इंसान लगातार थका हुआ महसूस करता है। कई बार ये लक्षण खुद ही ठीक हो जाते हैं, जिससे लोग सोचते हैं कि सब ठीक है, लेकिन वायरस शरीर में एक्टिव ही रहता है और अंदर ही अंदर इम्यून सिस्टम को कमजोर करता रहता है।

HIV फैसले के मुख्य कारण 

HIV फैलने के मुख्य कारणों में असुरक्षित इंटरकोर्स, संक्रमित सुई या ब्लेड का इस्तेमाल, बिना जांचा-परखा ब्लड ट्रांसफ्यूजन और HIV पॉजिटिव मां से बच्चे में संक्रमण होना शामिल है। इसलिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।

इससे बचने के लिए कुछ आसान लेकिन जरूरी उपाय अपनाने चाहिए जैसे कि हमेशा सुरक्षित इंटरकोर्स का पालन करें, किसी के साथ सुई, ब्लेड या रेज़र साझा न करें, ड्रग्स के लिए इंजेक्शन का इस्तेमाल पूरी तरह टालें और अगर आप प्रेग्नेंट हैं और HIV पॉजिटिव हैं तो डॉक्टर की सलाह से पूरा इलाज लें ताकि बच्चे को संक्रमण से बचाया जा सके।

Tags:    

Similar News