Ahmedabad Plane Crash: यूट्यूबर गौरव तनेजा ने बताई हादसे की वजह, बोले- टेकऑफ के बाद….
Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए एअर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। फ्लाइट ने दोपहर 1:39 बजे टेकऑफ किया था और कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गई। इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स शामिल थे। हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। दमकल, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे।
गौरव तनेजा ने बताई प्लेन क्रैश की वजह
Looks like a Dual Engine Failure after Take Off.
— Gaurav Taneja (@flyingbeast320) June 12, 2025
Nothing short of a complete power loss can force an modern aircraft into that kind of sink rate, right after take off.
Praying for everyone on board #AirIndiaCrash
हादसे को लेकर अब यूट्यूबर और पूर्व पायलट गौरव तनेजा ने एक अहम प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि टेकऑफ के तुरंत बाद प्लेन का दोनों इंजन फेल होना इस दुर्घटना की सबसे संभावित वजह हो सकती है।
गौरव ने लिखा - “ऐसा लगता है कि टेक ऑफ के बाद डुअल इंजन फेल हो गया था। मॉडर्न एयरक्राफ्ट के उड़ान भरने के तुरंत बाद इस तरह की घटना सिर्फ और सिर्फ पावर लॉस की वजह से ही हो सकती है।”
उन्होंने विमान में सवार सभी यात्रियों के लिए दुख जताया और शांति की प्रार्थना की।
हादसे में विजय रूपाणी का निधन
इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद थे। वह अपनी बेटी से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे। हादसे में उनके निधन की भी पुष्टि हुई है।
बॉलीवुड ने दी संवेदनाए
इस दर्दनाक हादसे के बाद अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सनी देओल, जान्हवी कपूर, सोनू सूद जैसे कई सितारों ने गहरा दुख जताया है।
सलमान खान जिस इवेंट में शामिल होने वाले थे, उसे कैंसिल कर दिया गया। वहीं, अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'कन्नप्पा' का ट्रेलर इवेंट को भी रद्द कर दिया है।
प्रधानमंत्री ने जताया शोक
The tragedy in Ahmedabad has stunned and saddened us. It is heartbreaking beyond words. In this sad hour, my thoughts are with everyone affected by it. Have been in touch with Ministers and authorities who are working to assist those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 12, 2025
अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश को गमगीन कर दिया है। इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने इसे एक "शब्दों से परे त्रासदी" बताया और कहा कि वे इससे स्तब्ध और बेहद दुखी है।