क्या फीका पड़ने लगा 'बॉर्डर 2' का जादू? छठवें दिन नीचे गिरा इतना कलेक्शन..
हफ्ते के छठवें दिन गिरा बॉर्डर 2 का कलेक्शन, आखिर क्या है वजह?
सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन किया था। रिलीज़ के शुरुआती दिनों में ही इसने ‘धुरंधर’ जैसी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 30 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के दिन चार दिन में यह 59 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी।
हालांकि, छठे दिन यानी बुधवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई है। बुधवार को बॉर्डर 2 ने लगभग 13 करोड़ रुपये कमाए। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 213 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
बॉक्स ऑफिस पर बॉर्डर 2 का सफर
आपको बता दें, फिल्म 23 जनवरी को रिलीज़ हुई थी और पहले पांच दिनों में ही इसने लगभग 200 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। देशभक्ति, एक्शन और इमोशन से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को खूब भा रही है। फिल्म के रिलीज़ होने के बाद कुछ लोगों ने इसकी नकारात्मक आलोचना भी की। लेकिन फिल्म के इमोशनल सॉन्ग और सीन्स ने ऑडियंस का दिल जीत लिया।
पहले बुधवार को फिल्म की कमाई में गिरावट होना नॉर्मल माना जा रहा है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार की मॉर्निंग शोज़ में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 7.52% रही, जो आफ्टरनून शोज़ में बढ़कर 17.27% तक पहुंच गई।
ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय
सनी देओल की पॉपुलैरिटी और देशभक्ति से भरपूर कहानी ने फिल्म को सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में ऑडियंस के लिए आकर्षक (Attractive) बनाया। एक्सपर्ट्स का मानना है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में फिर से उछाल देखने को मिल सकती है। अगर यह रफ्तार जारी रही, तो 'बॉर्डर 2' 250 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है।
बॉर्डर 2 की छठे दिन की कमाई
जानकारी के लिए आपको बता दें, 28 जनवरी को छठवें दिन यानी बुधवार तक फिल्म की कमाई में 50% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। शाम तक डोमेस्टिक नेट कलेक्शन 205.55 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। अनुमान है कि दिनभर की कमाई 13-14 करोड़ रुपये के बीच रही होगी।
बॉर्डर 2 ने शुरू से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। बुधवार की मामूली गिरावट के बावजूद, यह फिल्म साल 2026 की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन चुकी है।