70 साल के अनुपम खेर को बेटे ने क्यों मारा थप्पड़? वायरल वीडियो में दिखा ‘डॉक्टर डैंग’ वाला गुस्सा

अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर ने बाप को मारा उल्टे हाथ का थप्पड़, जिसे देख एक्टर भी हैरान रह गए। वजह जान कर आप भी चौक जाएंगे

Update: 2026-01-22 06:49 GMT

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर भले ही 70 साल के हो चुके हों, लेकिन इसके बाद भी वह अपने फैंश को एंटरटेनमेंट देने का कोई मौका नहीं छो़ड़ रहे है। इन दिनों उनका एक मजेदार वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वे अपने बेटे सिकंदर खेर के साथ नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में बाप-बेटे की शानदार बॉन्डिंग देखकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। खास बात यह है कि वीडियो में सिकंदर खेर अपने पिता अनुपम खेर को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं — लेकिन वजह जानकर आप भी मुस्कुरा उठेंगे।

आखिर क्यों पड़ा अनुपम खेर को थप्पड़?

दरअसल, अनुपम खेर हाल ही में डेंटल ट्रीटमेंट के लिए गए थे। जहां उनका एक दांत निकाला गया। दांत निकलवाने के बाद उनके चेहरे का एक हिस्सा सुन्न हो गया था। इसी बात को लेकर सिकंदर खेर ने मस्ती-मजाक शुरू कर दिया। वे यह जांचना चाहते थे कि पापा को सच में दर्द महसूस हो रहा है या नहीं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि सिकंदर पहले अपने पिता से परमिशन लेते हैं और फिर उन्हें हल्के हाथ से थप्पड़ मारते हैं। जब अनुपम खेर को एहसास होता है कि बेटा हद पार कर रहा है, तो उनका रिएक्शन देखने लायक होता है।

‘कर्मा’ के मिस्टर डैंग की एंट्री

मजाक के बीच अचानक अनुपम खेर का गुस्सा फूट पड़ता है और वे अपनी सुपरहिट फिल्म ‘कर्मा’ के मशहूर किरदार डॉक्टर डैंग का डायलॉग दोहराते नजर आते हैं। यह सीन वीडियो को और भी ज्यादा मजेदार बना देता है। दर्द में होने के बावजूद अनुपम खेर का यह अंदाज  उनके फैंश को अपनी तरफ खीच रहा हैं।  

 साथ ही आपको बता दें अनुपम खेर हाल ही में अपनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर चर्चा में रहे, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना मिली है। वहीं वे आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं।

 

Tags:    

Similar News