‘छावा’, ‘सैयारा’ और ‘धुरंधर’ फिल्मों की रही धूम

प्रदीप सरदाना

Update: 2025-12-27 10:26 GMT

साल 2025 अब विदा होने को है। इस साल हिन्दी फिल्मों की सफलता-असफलता का आकलन करें तो तीन फिल्मों की सर्वाधिक धूम रही। ये तीन फिल्में हैं ‘छावा’, ‘सैयारा’ और ‘धुरंधर’। इन दिनों ‘धुरंधर’ फिल्म ने जो सफलता पाई है उससे फिल्मी दुनिया दमक उठी है। यह फिल्म 5 दिसंबर को प्रदर्शित हुई थी और सिर्फ 22 दिनों में ‘धुरंधर’ देश भर में ही 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करके इस साल की सबसे सफल फिल्म बन गई है। जबकि विदेशों में भी ‘धुरंधर’ अब तक लगभग 300 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इससे पहले 2024 में ‘पुष्पा-2’ के हिन्दी संस्करण ने ही 830 करोड़ रुपये कमाकर अपने नाम की पताका फहरा दी थी। ‘धुरंधर’ ‘पुष्पा-2’ के रिकॉर्ड को ध्वस्त करती है या नहीं यह तो आगे पता चलेगा। लेकिन ‘धुरंधर’ जिस गति से अभी भी आगे बढ़ रही है, उससे साफ है कि यह फिल्म और भी बहुत कुछ अपनी झोली में समेटेगी। हालांकि अपने प्रदर्शन के तीसरे सप्ताहांत में ‘धुरंधर’ इस बरस की ‘छावा’ और पूर्व वर्षों की ‘बाहुबली-2’, ‘स्त्री-2’ ‘पुष्पा-2’ को कमाई के मामले में मात देकर सभी से आगे निकल चुकी है। ‘पुष्पा-2’ मूलतः दक्षिण की फिल्म थी हालांकि उसके हिन्दी संस्करण ने भी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई की। अभी तक मुंबई फिल्म उद्योग में ‘स्त्री-2’ 627 करोड़ रुपये कमाकर सबसे ऊपर रही है।

इधर इस साल अन्य कुछ फिल्मों ने भी टिकट खिड़की पर जिस तरह धमाल किया है उससे अन्य फ़िल्मकारों के साथ सभी वितरकों और प्रदर्शकों को भी लग रहा है कि कोरोना काल के बाद अब सिनेमा के अच्छे दिन फिर से लौटने लगे हैं। इस साल जहां ‘छावा’ ने 600 करोड़ से कुछ ज्यादा व्यापार किया। वहाँ ‘सैयारा’ ने भी करीब 338 करोड़ रुपये का विशुदद कारोबार कर लिया था। इसके अलावा जिन फिल्मों ने 150 करोड़ रुपये से 200 करोड़ से कम का शुद्ध व्यापार किया उनमें ‘महावतार नरसिंहा’, ‘रैड -2’, ‘सितारे जमीं पर’, ‘हाउसफुल-5’ और ‘वार-2’ रहीं। लेकिन इनमें ‘वार-2’ 185 करोड़ एकत्र करके भी असफल रही क्योंकि इस फिल्म का बजट ही 400 करोड़ रुपये था। ऐसे ही 124 करोड़ रुपये का बिजनेस करने के बाद भी ‘थामा’ भी इसलिए फ्लॉप रही कि इसका बजट भी लगभग 150 करोड़ रुपये था। फिर 103 करोड़ की कमाई की बावजूद बड़े बजट वाली सलमान खान की ‘सिकंदर’ भी टिकट खिड़की पर फेल हो गई।

उधर 100 करोड़ से ज्यादा का विशुद्ध व्यापार करके सफल फिल्मों में अपना नाम अंकित कराने वाली फिल्मों में ‘जॉली एलएलबी-3’, स्काई फोर्स’ और ‘तेरे इश्क में’ हैं। फिर कम बजट के कारण अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर-2’ 93 करोड़ रुपये और सनी देओल की ‘जाट‘ 90 करोड़ कमाकर जहां औसत रहीं। वहाँ हर्षवर्धन राणे की 35 करोड़ के बजट की ‘एक दीवाने की दीवानगी’ 80 करोड़ रुपये कमाकर एक हिट फिल्म बन गई। फिर साल की प्रमुख असफल फिल्मों में ‘सन ऑफ सरदार-2’, ‘परम सुंदरी’, ‘बागी-4’ और ‘120 बहादुर’ रहीं। लेकिन कुल मिलाकर यह साल मुंबई फिल्म उद्योग के लिए अच्छा रहा।

इन हस्तियों की हुई विदाई

साल 2025 में सिनेमा, कला और साहित्य क्षेत्र की बहुत सी हस्तियाँ संसार से विदा हो गईं। इधर अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के तीन महीने तो बहुत भारी रहे। जिसमें फिल्म-टीवी दुनिया से ही धर्मेन्द्र, कामिनी कौशल, संध्या शांताराम सुलक्षणा पंडित, असरानी, मधुमती, जरीन खान, सतीश शाह, पंकज धीर, पियूष पांडे और जुबिन गर्ग भी चले गए। इनसे पहले इसी वर्ष मनोज कुमार, धीरज कुमार, प्रेम सागर, देव मुखर्जी, अच्युत पोद्दार, शेफाली जरीवाला और आशीष वारंग सहित और भी कई फिल्म हस्तियाँ विदा हो गईं।

उधर कला क्षेत्र से जहां विश्व प्रसिद्द मूर्तिकार राम सुतार का 100 वर्ष की उम्र में 18 दिसंबर को निधन हो गया। तो महान संगीतज्ञ पंडित छन्नूलाल मिश्र 2 अक्टूबर को इस दुनिया से कूच कर गए। जबकि 31 अक्टूबर को 101 वर्ष की आयु में साहित्य के हिमालय पुरुष रामदरश मिश्र ने यह दुनिया छोड़ दी। इधर अब 23 दिसंबर को जाने माने लेखक और कवि विनोद कुमार शुक्ल का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। इनसे पहले 10 अक्टूबर को एक और जाने माने साहित्यकार भारतेन्दु मिश्र भी इस संसार को अलविदा कह गए।     

Tags:    

Similar News