44 साल पहले आई थी बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, इस हीरो ने बिग बी, धर्मेंद को दी थी मात
1982 में आई मिथुन चक्रवर्ती की डिस्को डांसर पहली भारतीय फिल्म बनी जिसने 100 करोड़ से ज्यादा कमाए।
नई दिल्लीः बॉलीवुड में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म धुरंधर नए रेकॉर्ड बना रही है। इस बीच हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं जिसने 44 साल पहले 100 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। साथ ही धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर जैसे स्थापित कलाकारों तक को हैरान कर दिया था।
दरअसल, करीब 44 साल पहले ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस की पूरी डेफिनेशन ही बदल कर रख दी थी। 2 करोड़ के बजट से तैयार की गई फिल्म ने उस दौर में 100 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। जिस दौर में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और ऋषि कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों का दबदबा था।
100 करोड़ क्लब में शामिल हुई म्यूजिकल फिल्म
उस दौर में धर्मेंद, अमिताभ और ऋषि कपूर जैसे सुपरस्टार को चौंकाते हुए अलग अंदाज में बनी म्यूजिकल फिल्म 100 करोड़ी क्लब में शामिल हुई थी। इस फिल्म की सबसे खास बात यह थी इस मूवी ने विदेशों में खासकर सोवियत यूनियन में जबरदस्त सफलता हासिल की थी।
कौन सी है पहली 100 करोड़ी फिल्म
वर्तमान के दौर में बड़े बजट और सुपरस्टार कास्ट के साथ में फिल्में बनाते हैं। इसमें फिल्म कई बार सफलता का स्वाद चखते हुए करोड़ों कमा लेती है तो कई बार मूवी में पैसा लगाने वाले मेकर्स के पूरे पैसे डूब जाते हैं। हालांकि करोड़ों की लागत से तैयार हुई और आक्रामक मार्केटिंग के चलते फिल्मों के '100 करोड़ क्लब' में शामिल होना एक आम बात हो गई है। लेकिन 44 साल पहले कम बजट वाली फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई कर इतिहास बदल दिया था।
1982 रिलीज फिल्म बनी ब्लॉकबस्टर
इंडियन सिनेमा में साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म डिस्को डांसर वर्ल्डवाइड 100 करोड़ कमाने वाली और इतिहास रचने वाली फिल्म बनी। इंडिया के साथ ही सोवियत संघ में धमाकेदार कमाई कर नए रिकॉर्ड बनाए। महज 2 करोड़ की लागत और डायरेक्टर बी सुभाष के निर्देशन में बनी फिल्म ने 100 करोड़ से अधिक कमाई कर सबको हैरान कर दिया। फिल्म की सक्सेस सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस तक ही सीमित नहीं रही। इसने करोड़ों रुपए के रुबल का भी व्यवसाय किया।
रातोरात सुपरस्टार बने मिथुन
इस फिल्म ने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को सुपरस्टार बना दिया था। फिल्म में निभाया उनका जिम्मी वाला कैरेक्टर जो स्ट्रीट परफॉर्मर से दुनिया के मशहूर डिस्को डांसर बनने की कहानी दर्शकों के दिलो दिमाग में बस गया था।
मिथुन चक्रवर्ती की 'डिस्को डांसर' साल 1982 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। आईएमबीडी की रिपोर्ट की मानें तो 'डिस्को डांसर' देश की पहली 100 करोड़ी फिल्म थी। वहीं, उसी साल एक्टर अमिताभ बच्चन की 'नमक हलाल' और 'सत्ते पे सत्ता', धर्मेंद्र की 'सम्राट', 'राजपूत' और ऋषि कपूर की 'प्रेम रोग' जैसी फिल्में भी रिलीज हुई थी। हालांकि, मिथुन की इस फिल्म ने सारी कमाई अपने नाम कर ली थी।