‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस धमाका बरकरार, 31वें दिन की कमाई के तूफान में दबी 21
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने 31वें दिन भी जबरदस्त कमाई का सिलसिला जारी है। फिल्म 1200 करोड़ क्लब में पहुंचकर KGF 2 के करीब पहुंची।
नई दिल्लीः बॉलीवुड में लंबे समय बाद जबरदस्त मूवी आई है। रणवीर सिंह की इस फिल्म ‘धुरंधर’ ने यह साफ कर दिया है कि यह सिर्फ ओपनिंग का तूफान नहीं, बल्कि लंबी रेस का घोड़ा है। रिलीज के पूरे एक महीने बाद भी फिल्म का जोश ठंडा नहीं पड़ा है। रविवार को फिल्म ने अपना 31वां दिन पूरा किया और इसी के साथ उन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया, जो इसके धीमे पड़ने की बात कर रही थीं।
पांचवें वीकेंड में भी ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका जारी है। फिल्म ने 31वें दिन 33.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई दर्ज की है। रविवार की छुट्टी का फायदा फिल्म को मिला और इसने अकेले इस दिन 12.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया। खास बात यह है कि शुक्रवार को पहली बार कमाई 10 करोड़ से नीचे गई थी, लेकिन वीकेंड आते ही फिल्म ने फिर रफ्तार पकड़ ली।
डोमेस्टिक में बढ़ रही 800 करोड़ के साथ
डायरेक्टर आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म अब डोमेस्टिक में 772.25 करोड़ रुपये का नेट बिजनेस कर चुकी है। इतना ही नहीं इसके साथ ही फिल्म तेजी से 800 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। दिलचस्प यह है कि देश की टॉप-5 कमाऊ फिल्मों में शामिल बाकी सभी फिल्में पैन-इंडिया रिलीज थीं, जबकि ‘धुरंधर’ ने सिर्फ हिंदी में यह रिकॉर्ड कायम किया है।
इन बॉलीवुड मूवी को पछाड़ा
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 1201.5 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस सफर में यह ‘जवान’, ‘पठान’, ‘दंगल’ और ‘छावा’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है। अब इसकी नजरें यश की KGF 2 (1215 करोड़) पर टिकी हैं। वहां तक पहुंचते ही ‘धुरंधर’ दुनिया की टॉप-5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में शामिल हो जाएगी।
धुरंधर के तूफान में दबी ‘21’
वहीं दूसरी ओर, अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म ‘इक्कीस’ को दर्शकों से सराहना तो मिल रही है, लेकिन कमाई के मोर्चे पर फिल्म अभी संघर्ष कर रही है। शुरुआती दिन ठीक रहे, मगर दूसरे दिन 50 फीसदी की गिरावट ने चिंता बढ़ा दी। हालांकि वीकेंड पर फिल्म ने थोड़ी राहत की सांस ली। रविवार को ‘इक्कीस’ ने 5 करोड़ रुपये कमाए और अब तक इसका कुल कलेक्शन 20.15 करोड़ रुपये हो चुका है। लेकिन असली परीक्षा अब वीकडेज में होगी।