Elli Avram: आशीष चंचलानी की लेडी लव एली अवराम कौन है? बॉलीवुड से पुराना नाता, अमिताभ संग कर चुकी है स्क्रीन शेयर

स्वीडिश एक्ट्रेस एली अवराम का बॉलीवुड से पुराना नाता, अब आशिष चंचलानी संग रिलेशन को कर रही डेट

Update: 2025-07-12 10:47 GMT

Who Is Elli Avram: यूट्यूबर और कॉमेडियन आशीष चंचलानी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक फोटो शेयर की, जिसमें वह एक्ट्रेस एली अवराम को बाहों में उठाए नजर आ रहे है। शेयर की गई इस पोस्ट ने फैंस को चौंका दिया और ये कन्फर्म माना जा रहा है कि दोनों रिलेशनशिप में है। तो आइए जानते है कौन है एली अवराम?


एली अवराम मूल रूप से स्वीडिश-ग्रीक अभिनेत्री है। एली पहली बार 2013 में टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 7' में नजर आई थी, जहां से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली। इसके बाद उन्होंने ‘झलक दिखला जा 7’ जैसे डांस रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया।

रिपोर्ट्स के अनुसार, एली अवराम बॉलीवुड में काम करने वाली पहली स्वीडिश अभिनेत्री है। शुरूआती दौर में उनकी तुलना एक्ट्रेस कटरीना कैफ से की गई थी, जिससे उन्हें और भी पहचान मिली।


एली को सबसे पहले साल 2013 में फिल्म 'मिकी वायरस' में लीड रोल मिला, जिसमें वह मनीष पॉल के साथ नजर आई। इसके बाद वह करण जौहर की फिल्म 'उंगली', 'किस किसको प्यार करूं', 'वन नाइट स्टैंड', 'नाम शबाना', और 'पोस्टर बॉयज' जैसी फिल्मों में दिखी।

‘किस किसको प्यार करूं’ में उन्होंने कपिल शर्मा की लेडी लव का किरदार निभाया, जो दर्शकों को काफी पसंद आया था।


एली अवराम ने अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता के साथ फिल्म 'गुडबाय' में काम किया है। इस अनुभव को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जताई थी। उन्होंने बताया था कि वह स्वीडन में रहते हुए अपनी सहेलियों के साथ 'शावा शावा' गाने पर डांस करती थी और अब खुद बिग बी के साथ स्क्रीन शेयर करना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है।


एली को एक्टिंग के साथ-साथ स्केटिंग, डांसिंग और सिंगिंग का भी शौक है। उनकी परफॉर्मेस और मेहनत ने उन्हें आज बॉलीवुड में एक खास मुकाम तक पहुंचा दिया है। अब जब एली और आशीष चंचलानी की रोमांटिक फोटो वायरल हो चुकी है, तो फैंस बेसब्री से इस जोड़ी की लव स्टोरी जानने के लिए उत्सुक है।

Tags:    

Similar News