Simmi Chaudhary Murder Case: शादी से इंकार किया तो गुस्से में उतारा मौत के घाट, आरोपी सुनील का चौंकाने वाला कबूलनामा
Simmi Chaudhary Murder Case: हरियाणा की मॉडल शीतल चौधरी, जिन्हें लोग सिम्मी के नाम से जानते थे, की हत्या का मामला में अब खुलकर सच्चाई सामने आ गई है। पुलिस की जांच में पता चला है कि इस वारदात के पीछे सिम्मी के पुराने दोस्त सुनील का हाथ है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने यह हत्या इसलिए की क्योंकि सिम्मी ने उससे रिश्ता खत्म कर लिया था और किसी और के साथ शादी करने जा रही थी।
आपको बता दें कि सुनील और सिम्मी की मुलाकात एक मॉल में नौकरी के दौरान हुई थी। दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई और सुनील को सिम्मी से प्यार हो गया। सुनील ने सिम्मी से शादी की बात भी कही, लेकिन जब सिम्मी को यह पता चला कि सुनील पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है, तो उसने दूरी बना ली।
इसके बाद सिम्मी के परिवार ने उसकी शादी विशाल नाम के युवक से तय कर दी। सिम्मी ने विशाल के नाम का टैटू भी अपने हाथ पर बनवाया था। यह बात सुनील को बर्दाश्त नहीं हुई और उसने सिम्मी को जान से मारने की योजना बना ली।
14 जून की रात सुनील ने अपनी कार में चाकू लेकर सिम्मी को घर छोड़ने के बहाने बुलाया। रास्ते में मतलौडा की ओर ले गया, जहां एक सुनसान जगह पर सिम्मी की गर्दन पर चाकू से कई बार वार किया और उसका गला रेत डाला।
सुनील ने पुलिस को बताया कि उसे अपने किए पर कोई अफसोस नहीं है। उसका कहना है कि अगर सिम्मी उसकी नहीं बन सकती, तो किसी और की भी नहीं होनी चाहिए।
पुलिस को शक है कि इस हत्या में और लोग भी शामिल हो सकते है। कॉल डिटेल खंगाली जा रही है और हत्या में इस्तेमाल चाकू की तलाश की जा रही है। आरोपी को फिलहाल दो दिन की रिमांड पर लिया गया है।
बताया गया है कि सिम्मी पहले भी शादी कर चुकी थी और उसके दो बच्चे थे। तीन साल पहले उसका तलाक हो चुका था। इसके बाद वह अपने जीवन को नए सिरे से शुरू करने की कोशिश कर रही थी।