Shefali Jariwala Death News: क्या कार्डियक अरेस्ट बना मौत की वजह? पोस्टमार्टम जारी, पति पराग पहुंचे अस्पताल

शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर, कार्डियक अरेस्ट की आशंका, जांच जारी

Update: 2025-06-28 08:27 GMT

Shefali Jariwala Death News: मशहूर एक्ट्रेस और 'कांटा लगा' गाने से पहचान बनाने वाली शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। शेफाली के निधन की खबर से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

उनके निधन के बाद उनका शव मुंबई के कूपर हॉस्पिटल लाया गया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की जाएगी। डॉक्टरों की टीम, पुलिस और उनका परिवार अस्पताल में मौजूद है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।

शेफाली के पति पराग त्यागी भी अस्पताल पहुंचे है। वो काफी भावुक नजर आए और मीडिया से प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की। एक्ट्रेस आरती सिंह और हिंदुस्तानी भाऊ भी अंतिम दर्शन के लिए अस्पताल पहुंचे।


शेफाली जरीवाला पिछले 5-6 साल से एंटी एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थी। उनके डॉक्टर के अनुसार, वह विटामिन सी और ग्लूटाथायोन जैसी दवाइयां लेती थी, जो स्किन केयर के लिए होती है और उनका हार्ट से कोई सीधा संबंध नहीं होता।

शेफाली फिटनेस को लेकर काफी सजग थी। वह सख्त डाइट फॉलो करती थी, रोजाना एक्सरसाइज करती थी और हेल्दी लाइफस्टाइल में यकीन रखती थी। जानकारी के मुताबिक, वह पिछले 15 सालों से मिर्गी की बीमारी से भी जूझ रही थी और इसके लिए खास डाइट अपनाती थी।

फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि मौत की असली वजह साफ हो सके।

Tags:    

Similar News