Vijay Devarakonda: विवादों में फसे विजय देवरकोंडा; आदिवासी समुदाय को लेकर बयान पर दर्ज हुई शिकायत

Update: 2025-06-22 14:00 GMT

Vijay Devarakonda: साउथ के मशहूर एक्टर विजय देवरकोंडा इन दिनों विवादों में घिर गए है। फिल्म 'रेट्रो' के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान दिए गए एक बयान को लेकर उनके खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोप है कि उन्होंने आदिवासी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बयान दिया।

क्या है पूरा मामला?

26 अप्रैल को हैदराबाद में फिल्म 'रेट्रो' का प्री-रिलीज इवेंट हुआ था, जहां विजय देवरकोंडा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। इसी कार्यक्रम में उन्होंने भारत और पाकिस्तान के तनाव की तुलना आदिवासी कबीलों की लड़ाई से कर दी। विजय ने कहा,“जैसे पहले आदिवासी कबीले आपस में लड़ते थे, वैसे ही अब भारत और पाकिस्तान लड़ रहे है।”


उनकी यह बात ‘ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ ट्राइबल कम्युनिटी’ को आपत्तिजनक लगी। कमेटी के अध्यक्ष नेनावथ अशोक कुमार नायक ने साइबराबाद के रायदुर्गम पुलिस स्टेशन में विजय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आदिवासी संगठनों का विरोध


आदिवासी संगठनों ने विजय देवरकोंडा के बयान पर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि आदिवासी समाज का एक समृद्ध इतिहास है और इस तरह की तुलना उनका अपमान है। उन्होंने मांग की है कि किसी भी सार्वजनिक मंच पर बोलते समय जिम्मेदारी से और सोच-समझकर शब्दों का इस्तेमाल किया जाए।

विजय देवरकोंडा ने मांगी माफी


विवाद बढ़ने पर विजय देवरकोंडा ने सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी। उन्होंने कहा,“मुझे पता चला है कि मेरे एक कमेंट से कुछ लोगों को ठेस पहुंची है। मेरा किसी भी समुदाय को चोट पहुंचाने का इरादा नहीं था। मैं खासतौर पर अनुसूचित जनजातियों की बहुत इज्जत करता हूं और उन्हें देश का अभिन्न हिस्सा मानता हूं। अगर मेरी बात से किसी को दुख पहुंचा हो, तो मुझे उसका अफसोस है।”

उन्होंने आगे कहा कि वे हमेशा एकता, शांति और विकास की बात करते है, न कि किसी को बांटने या चोट पहुंचाने की। फिलहाल, एक्टर की माफी के बाद विवाद कुछ शांत होता नजर आ रहा है।

Tags:    

Similar News