Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला का 70 लाख के गहनों से भरा बैग लंदन एयरपोर्ट से गायब, एक्ट्रेस बोली - किसी से नहीं मिल रही मदद

लंदन एयरपोर्ट से उर्वशी रौतेला का 70 लाख के गहनों से भरा बैग चोरी, एक्ट्रेस ने जताई नाराजगी

Update: 2025-07-31 13:52 GMT

Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला मुश्किल में है। उनका कहना है कि लंदन गैटविक एयरपोर्ट से उनका लग्ज़री बैग चोरी हो गया, जिसमें लगभग 70 लाख रुपये के गहने थे। उर्वशी विंबलडन के लिए मुंबई से लंदन पहुंची थी और इसी दौरान बैगेज बेल्ट से उनका क्रिश्चियन डायर ब्राउन बैग अचानक गायब हो गया।

उर्वशी की टीम ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि बैग पर टैग और टिकट होने के बावजूद वह सीधे बैगेज एरिया से चोरी हो गया। उन्होंने एयरपोर्ट की सिक्योरिटी पर सवाल उठाते हुए कहा, “ये सिर्फ बैग खोने का मामला नहीं, बल्कि सभी यात्रियों की सुरक्षा और सम्मान का मुद्दा है।”


एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने एमिरेट्स सपोर्ट टीम और एयरपोर्ट अधिकारियों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

गौर करने वाली बात यह है कि हाल ही में उर्वशी की मां मीरा रौतेला ने उनकी पूर्व मैनेजर वेदिका प्रकाश शेट्टी पर भी चोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे। उर्वशी की मां का कहना था कि साल 2015 से 2017 तक उर्वशी की असिस्टेंट रहते हुए वेदिका ने कई बार निजी सामान और कीमती चीजों की चोरी की।


यह पहली बार नहीं है जब उर्वशी को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा हो। साल 2023 में भी उन्होंने दावा किया था कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान 24 कैरेट गोल्ड आईफोन चोरी हो गया था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी को आखिरी बार साउथ की फिल्म ‘डाकू महाराज’ में नंदमुरी बालकृष्ण के साथ देखा गया था। इसके अलावा वह बॉलीवुड और म्यूजिक वीडियोज में भी लगातार एक्टिव रहती है।

Tags:    

Similar News