Uorfi Javed: कान्स फिल्म फैस्टीवल का हिस्सा नहीं बन पाएंगी उर्फी जावेद, सोशल मीडिया पर बताई वजह, फैंस से कहा मुश्किल वक्त..
कान्स 2025 में नहीं दिखेंगी उर्फी जावेद, इंस्टाग्राम पर लिखा- बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही हूं
Cannes 2025 Urfi Javed: सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी फैशन और बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर उर्फी जावेद ने एक दुख भरी खबर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने बताया कि वह अब कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।
इंस्टाग्राम पोस्ट पर उर्फी ने लिखा कि वह इस फैसले से बेहद टूट गई हैं क्योंकि कान्स में शामिल होना उनका सपना था। वह पूरी तरह से तैयार थी, यहां तक कि उनका आउटफिट भी रेडी था, लेकिन अब वह इस बड़े इवेंट का हिस्सा नहीं बन सकेंगी।
उर्फी ने बाताई सोशल मीडिया से दूर रहने की वजह
उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया से दूर थीं। उन्होंने लिखा, "मैंने कुछ भी पोस्ट नहीं किया, न ही कहीं नजर आ रही थी क्योंकि मैं बहुत मुश्किल वक्त से गुजर रही थी। मेरा बिजनेस अच्छा नहीं चल रहा था। मैंने कई नई चीजें करने की कोशिश की, लेकिन हर बार मुझे रिजेक्शन ही मिला।"
रिजेक्शन कोई अंत नहीं है
उर्फी ने अपने पोस्ट में लिखा, “रिजेक्शन का मतलब ये नहीं कि सब कुछ खत्म हो गया। मुझे यकीन है आप में से भी कई लोग इस दौर से गुजरे होंगे। मुझे आपकी कहानियां जानकर अच्छा लगेगा। हमें एक-दूसरे को सपोर्ट करना चाहिए। हर रिजेक्शन हमें और मेहनत करने की प्रेरणा देता है।”
उन्होंने आगे लिखा, “रिजेक्ट होने के बाद दुखी होना, रोना ये सब नॉर्मल है। मैं भी रोती हूं। लेकिन अगर ध्यान से देखें तो हर रिजेक्शन एक मौका है। जिंदगी में चाहे जितने भी रिजेक्शन मिलें, मैं रुकने वाली नहीं हूं और आप भी मत रुकिए।”
उर्फी ने शेयर की कान्स न जाने की वजह
उर्फी ने कान्स न जाने की वजह बताते हुए लिखा, "मुझे इंडे वाइल्ड के जरिए कान्स जाने का मौका मिला था, लेकिन जैसा मेरी किस्मत में था, मेरा वीजा रिजेक्ट हो गया। मैं कुछ मजेदार और अलग आउटफिट आइडियाज पर काम कर रही थी, लेकिन वीजा रिजेक्शन के बाद मैं और मेरी टीम बहुत ज्यादा निराश हो गए है।"